बिहार के लखीसराय में एक मंदिर के समीप सोमवार को भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि जिले के टाउन थानाक्षेत्र स्थित अशोक धाम मंदिर में भगदड़ मच गयी। वहां बड़ी संख्या में लोग श्रावण महीने के आखिरी सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए जुटे थे।

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं। इस दौरान डॉक्‍टरों ने उन्‍हें नाश्ते में प्रतिदिन सेब,अंडे, बादाम और आम जैसी चीजें खाने की सलाह दी है। लेकिन कश्‍मीर के ताजा हालतों की वजह से उन्‍हें बेहद कश्‍मीरी सेब खाने को नहीं मिल पा रहे हैं। बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में सुरक्षा की दृष्टि से भारी सुरक्षा बल तैनात हैं।

National Hindi News, 12 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

Patna: फतुहा थाना क्षेत्र में स्थित रसलपुर गांव में फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसके चलते वह घायल हो गया। गोली बख्तियारपुर के रहने वाले चंद्रदीप के हाथ में लगी है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रैफर किया गया।

Jammu and Kashmir Issue Live Updates: आर्टिकल 370 के बाद ऐसे हैं कश्मीर के हालात, पढ़ें सभी खास खबरें

Live Blog

Highlights

    14:10 (IST)12 Aug 2019
    खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

    बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने खुद को मुख्यमंत्री का विशेष कार्य पदाधिकारी :ओएसडी: बताकर ठगी करने वाले शशिभूषण कुमार उर्फ रत्नेश नामक एक ठग को बीते देर रात्रि मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी थाना अंतर्गत से धर दबोचा।

    12:51 (IST)12 Aug 2019
    कश्‍मीरी सेबों को मिस कर रहे लालू यादव

    आर्टिकल 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा बल तैनात है। इसके चलते सेबों की सप्लाई भी बाधित हुई है। ऐसे में जेल में बंद लालू यादव को कश्‍मीरी सेब खाने के लिए मिल रहे हैं।

    11:48 (IST)12 Aug 2019
    केरल में भारी बारिश के कारण अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस को रद्द किया गया

    हाजीपुर:  केरल में भारी बारिश के कारण अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

    08:41 (IST)12 Aug 2019
    Patna: युवक के हाथ में लगी गोली, पीएमसीएच रैफर

    Patna: फतुहा थाना क्षेत्र में स्थित रसलपुर गांव में फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसके चलते वह घायल हो गया। गोली बख्तियारपुर के रहने वाले चंद्रदीप के हाथ में लगी है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रैफर किया गया।

    08:23 (IST)12 Aug 2019
    'चहकना बंद करे पाकिस्तान, पीएम मोदी के पास हर मर्ज की दवा'

    शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'पाकिस्तान को ज्यादा चहकना बंद कर देना चाहिए। PM Modi के पास पाकिस्तान के हर मर्ज की दवा है।'

    08:02 (IST)12 Aug 2019
    ईद मनाने सुपौल पहुंचे शाहनवाज हुसैन, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

    बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं में शुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ईद मनाने अपने पैतृक घर सुपौल पहुंचे हैं। बकरीद से पहले उन्होंने पाकिस्तान के रेल मंत्री के बयान पर पलटवार किया है।