बिहार पुलिस ने सिपाही और पुलिस के पद पर वैकेंसी निकली हैं। इसके तहत दरोगा और सिपाही के लिए 29 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के बाद बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि धारा 370 हटाकर पीएम मोदी ने साबित कर दिया है कि उनका सीना वास्तव में 56 इंच का है। उन्होंने कहा कि जो काम आज तक कोई नहीं कर पाया, उसे मोदी जी ने कर दिखाया है। राज्यपाल ने कहा कि यह काम सिर्फ वही कर सकते थे।
वहीं JDU के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद उसका विरोध करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुददे पर पार्टी का स्टैंड साफ है। ऐसे में जिनका पार्टी में मन नहीं लगता है, वे कहीं और चले जाएं।
बिहार के दरभंगा में नदी में नहाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना कुशेश्वरस्थान की बताई जा रही है।
बिहार के मोतीहारी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जब्त की गई दवाईयां एक्सपायर हो गई है। इसका पता तब चला जब डीएम के आदेश पर जब्त की गई दवा के कमरे का सील तोड़ा गया। दवाई की कीमत साढ़े चार करोड़ बताई जा रही है।
पटना: बीपीएससी यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट आगे बढ़ा दी है। अब केंडिडेट 11 अगस्त की बजाय 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। बता दें कि 434 पदों के लिए यह भर्तियां की जानी है।
बिहार के सहरसा में शराब बिक्री का विरोध करने पर अपराधियों ने एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मुकदमा शुरु कर दिया है। यह घटना कनरिया क्षेत्र की बताई जा रही है।
राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया। नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे पटना में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत इस साल पूरे पटना में डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
बिहार के भोजपुर में ट्रैक्टर का बकाया पैसा लेकर घर आ रहे शख्स की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के की वजह अभी स्पष्ट नही हो पाई है। यह घटना मनौनी गांव की बताई जा रही है।
बिहार पुलिस ने सिपाही और पुलिस के पद पर वैकेंसी निकली हैं। इसके तहत दरोगा और सिपाही के लिए 29 हजार पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
गोपालगंज के कुचायकोट थाने में जब्त शराब को पुलिसकर्मी ही बेचते नजर आ रहे है। महकमे का एक वीडियो वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ है।
बिहार के सुपौल में एक बाइक सवार युवक ने पति-पत्नी को टक्कर मार दी जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रुप से घायल हो गया ।
बिहार के खगड़िया में 12 थानेदारों का तबादला हुआ है। एसपी मीनू कुमारी ने यह आदेश जारी किया है। इसके तहत दीपक कुमार बने बहादुर पिकेट के प्रभारी, संजीव कुमार को मिला पौड़ा ओपी का कमान, प्रियरंजन कुमार को मिला पसराहा का कमान और महेशखूंट के थानाध्यक्ष का कमान निरज कुमार ठाकुर को मिला है। इनके अलावा अन्य थानेदारों को भी अलग अलग जगहों का कमान दिया गया है।