बिहार विधानसभा नियुक्ति घोटाला मामले में सीबीआई ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसमें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का नाम भी सामने आ रहा है। सीबीआई सदानंद समेत 41 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस मामले में नियमों की अवहेलना करते हुए विधानसभा में अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके रिश्तेदारों को तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्त किया गया था। साथ ही, राज्यपाल के अध्यादेश की भी मनमानी की गई थी।
इस नियुक्ति में इंटरव्यू तक नहीं लिए गए और खाली पदों से कई गुना अधिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नियुक्ति के दौरान मनमाने तरीके से चयन कमेटी बनाई गई और उन्हीं सदस्यों को रखा गया, जिनके सगे-संबंधी परीक्षा में शामिल हुए थे। आरोप तो यह भी है कि नियुक्त कर्मचारियों की उत्तर पुस्तिकाएं भी बदल दी गई थीं। तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह पर भी आरोप है कि उन्होंने अपने रिश्तेदार संजय कुमार की नियुक्ति के लिए मनमानी की।
आर्टिकल 370 हटाने को लेकर कांग्रेस की ओर से हो रही बयानबाजी पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेसियों की भाषा सुनकर समझना मुश्किल हो जाता है कि कांग्रेसी पाक की शह पर बोल रहे हैं या पाक कांग्रेसियों की शह पर? पाक और कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। बालाकोट न भूले पाक।
बिहार के खगड़िया में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के सामने पेड़ गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 कार्टन अवैध शराब जब्त की। इसकी कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। बता दें कि शराब अंडे की ट्रे में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने शराब कारोबारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने शिक्षकों के पद पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत साइंस के टीचर्स के लिए 3381 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन प्रकिया 17 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।
बिहार की राजधानी पटना में भी अब मेट्रो रेल दौड़ती नजर आएगी। पीएमआरसी (पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) बोर्ड के सीएमडी चैतन्य प्रसाद ने बताया कि 511 करोड़ रुपए में डीएमआरसी इसे 2024 तक पूरा करेगी।
बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार 15 अगस्त को हरियाली मिशन की शुरुआत करेंगे। पटना के मुख्य सचिव ने बताया कि 9 अगस्त से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बिहार विधानसभा नियुक्ति घोटाला मामले में सीबीआई ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसमें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का नाम भी सामने आ रहा है। सीबीआई सदानंद समेत 41 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस मामले में नियमों की अवहेलना करते हुए विधानसभा में अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके रिश्तेदारों को तृतीय वर्ग के पदों पर नियुक्त किया गया था। साथ ही, राज्यपाल के अध्यादेश की भी मनमानी की गई थी। इस नियुक्ति में इंटरव्यू तक नहीं लिए गए और खाली पदों से कई गुना अधिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
बिहार के औरंगाबाद जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मदनपुर के दरजीबीघा की बताई जा रही है।
बिहार सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को जानकारी दी कि राज्य में गंगा नदी के किनारे 17 शहरों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है। साथ ही, राज्य सरकार ने यह भी कहा कि पांच शहर ओडीएफ घोषित होने की प्रक्रिया में है। राज्य सरकार ने एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल के समक्ष दायर एक हलफनामे में कहा कि प्रदेश के 17 शहरों को ओडीएफ घोषित किया गया है। इन शहरों में बाढ़, हाजीपुर, सोनपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, तेघरा, मनेर, बड़हिया, मनिहारी, बक्सर, नौगछिया, दानापुर, दिघवारा, जमालपुर, मुंगेर, बेगूसराय और भागलपुर शामिल हैं। पटना, छपरा, सुल्तानगंज, खगड़िया और कहलगाँव प्रक्रियाधीन हैं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के तलाक मामले से जुड़ा है। इस मामले में अभी तक तेज प्रताप यादव बोल रहे थे, लेकिन अब पत्नी ऐश्वर्या राय भी मुंह खोल सकती हैं।
बिहार की राजधानी पटना में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि श्रीकृष्ण पुरी थाने में बुधवार शाम आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोपी ने सुषमा स्वराज के निधन के बाद फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी।