Bihar News: बिहार से एक घटना सामने आई, जहां पर पुलिस ने क्रूरता की हद पार की है। दरअसल ये घटना बिहार के बक्सर जिले (Buxar district in Bihar) है, जहां पुलिस ने किसानों को बुरी तरह पीटा। बिहार के बक्सर में दर्जनों पुलिसकर्मियों (Bihar Police) ने किसानों के घर धावा बोल दिया और आधी रात को उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद बुधवार सुबह किसानों ने पावर प्लांट पहुंचकर जमकर हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान किसानों ने एक पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया।

राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही हाइड्रो इलेक्ट्रिक कंपनी

बक्सर जिले के चौसा ब्लॉक (Chausa block) में राज्य सरकार द्वारा हाइड्रो इलेक्ट्रिक कंपनी (state-run hydroelectric company) संचालित की जा रही थी और ये कंपनी जमीनों का अधिग्रहण कर रही थी। इसी अधिग्रहण को लेकर किसान अपनी जमीन का ऊचित मुआवजा मांग रहे थे। बक्सर के बनारपुर गांव (Banarpur village) के निवासियों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई किसानों के एक ग्रुप के खिलाफ थी, जो विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।

किसानों ने पहले हमला किया- पुलिस

वहीं अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर पुलिस ने कहा कि उन पर पहले किसानों ने हमला किया था। जबकि पुलिस के इस दावे का किसानों ने खंडन किया है। किसानों द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में पुलिसकर्मियों के समूह को मारपीट करने से पहले एक घर के बाहर घूमते हुए देखा जा सकता है।

पुलिसकर्मी वीडियो में महिलाओं को पीटते हुए दिखाई दिए

एक व्यक्ति द्वारा घर के अंदर हमला करने के दौरान रिकॉर्ड किए गए सेलफोन वीडियो में पुलिसकर्मी महिलाओं सहित लोगों को बेरहमी से पीटते और दरवाजे तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। किसानों ने कहा कि हमले का नेतृत्व मुफस्सिल पुलिस स्टेशन (Mufassil police station) के एक वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार ने किया, जो SJVN पावर प्लांट (SJVN power plant) द्वारा दायर एक शिकायत का जवाब दे रहे थे।

पुलिस (police) अभी तक यह नहीं बता पाई है कि किसानों के घर चले जाने के बाद वे आधी रात को प्रदर्शन के खिलाफ शिकायत का जवाब देने क्यों गए थे। किसानों ने कहा कि लगभग 12 साल पहले तय की गई दरों पर परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है और इसके खिलाफ वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।