Bihar New Government Formation Latest Updates: बिहार चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद एनडीए के सामने एक नई चुनौती है। सरकार में किसे शामिल करना है, किस पार्टी के खाते में कितने विभाग जाने हैं, डिप्टी सीएम का पद किसे मिलेगा, मुख्यमंत्री को लेकर संशय या सबकुछ कनफॉर्म, इन तमाम मुद्दों पर मंथन जारी है। दूसरी तरफ महागठबंधन में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
आज तेजस्वी यादव दोपहर में एक अहम बैठक करने वाले हैं, चुनावी हार को लेकर ही समीक्षा की जानी है। कांग्रेस भी एक बैठक कर चुकी है जिसमें चुनाव परिणाम पर ही सवाल उठा दिए गए हैं। बिहार में जारी तमाम सियासी हलचल जानने के लिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए-
बिहार की नई सरकार के गठन से जुड़ी सभी खबरों के लिए जुड़े जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Bihar New Government Formation LIVE: तेजस्वी बने विधायक दल के नेता
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन ने विधायक दल का नेता तेजस्वी यादव को चुन लिया है। अब विपक्ष की भूमिका तजेस्वी को निभानी है।
Bihar New Government Formation LIVE: विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा
लखीसराय विधानसभा सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र की धरती पर रहने वाले हर बिहारी द्वारा दिया गया जनादेश देश के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है… बिहारियों ने राजद और कांग्रेस को बिहारियों के अपमान की सजा दी है
Bihar New Government Formation LIVE: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। नई सरकार का गठन 20 नवंंबर को होगा। नई सरकार के शपथ समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान में तैयारियां चल रही हैं।
Bihar New Government Formation LIVE: चिराग की पार्टी को कितने विभाग?
चिराग पासवान की पार्टी को एनडीए द्वारा दो विभाग नई सरकार में दिए जा सकते हैं, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह ऑफर मिल सकता है।
Bihar New Government Formation LIVE: 20 नवंबर को शपथ ग्रहण?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 नवंबर को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, गांधी मैदान में इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
Bihar New Government Formation LIVE: कटिहार विधायक तारकिशोर का दावा
कटिहार से भाजपा के विजयी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “हमारी यह जीत कटिहार के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमने बिहार को बदलने के लिए जो काम किया है यह उसकी जीत
Bihar New Government Formation LIVE: विधायक कोमल सिंह ने क्या कहा
गायघाट विधानसभा सीट से विजयी JDU उम्मीदवार कोमल सिंह ने कहा, “यह पूरे बिहार के साथ-साथ हमारी गायघाट विधानसभा की भी जीत है। हमने चुनाव के दौरान कहा था कि इस बार पूरा बिहार एकजुट होकर वोट करेगा। बिहार के लोगों ने बिहारियों के उत्थान और विकास के नाम पर NDA को वोट दिया है
Bihar New Government Formation LIVE: चैनपुर विधायक का बड़ा बयान
चैनपुर विधानसभा सीट से JDU के विजयी उम्मीदवार ज़मा खान ने कहा, “जिस व्यक्ति, जिस सरकार ने काम किया है, वह जीतता है… जनता ने दिखा दिया है कि वे विकास, भाईचारा और सौहार्द्र चाहते हैं
Bihar New Government Formation LIVE: सीएम नीतीश ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
बिहार में अब नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। एनडीए को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया है। यह बैठक पटना में सोमवार को सुबह 11.30 बजे होगी। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नई सरकार के गठन पर मंथन होने की संभावना है। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी निर्धारित की जा सकती है।
Bihar New Government Formation LIVE: धर्मेंद्र प्रधान से मिले उपेंद्र कुशवाहा
बिहार के एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुई है।
Bihar New Government Formation LIVE: पटना का गांधी मैदान आम लोगों के लिए बंद
बिहार में चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार के शपथग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। राजधानी पटना में प्रशासन ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह के चलते सुरक्षा के लिहाज से आम लोगों के लिए गांधी मैदान को बंद कर दिया है। यह 17 से 20 नवंबर तक बंद रहेगा।
Bihar New Government Formation LIVE: रोहिणी आचार्य की तारीफ में बोले मदन सहनी
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर मदन सहनी ने कहा कि भगवान सबको उनकी जैसी बेटी दे। उन्होंने अपने पिता को अपनी किडनी दी। हम बस यही कहेंगे कि चुनाव और राजनीति का परिवार पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
Bihar New Government Formation LIVE: आरजेडी की हार पर क्या बोले आलोक मेहता
बिहार चुनाव में आरजेडी के प्रदर्शन पर आरजेडी नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जो भी नतीजे आए हैं वो जनता का जनादेश है। हम बैठकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। आरजेडी का प्रदर्शन फीका नहीं था। आरजेडी ने बिहार में एकल पार्टी के रूप में सबसे अधिक वोट हासिल किए हैं। चुनाव के दौरान और बाद में कई कारक हमारे सामने आए हैं और सभी जांच और चर्चा के अधीन हैं। रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा कि यह हमारा पारिवारिक मामला है, इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।
Bihar New Government LIVE: NDA विधायक दल का बैठक कल
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कोशिश तेज हो गई है और अब कल बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी।
Bihar New Government LIVE: चिराग की पार्टी से कितने मंत्री?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को तीन मंत्री पद मिलने की संभावना है। डिप्टी सीएम पद की मांग भी एलजेपी कर सकती है।
Bihar New Government LIVE: छह विधायकों पर एक मंत्री
एक रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए ने मंत्रिमंडल की योजना तय करने के लिए ‘प्रत्येक छह विधायकों पर एक मंत्री’ के फॉर्मूले का पालन किया है।
Bihar New Government LIVE: किस रणनीति पर आगे बढ़ेगा एनडीए?
मंत्रिमंडल में भाजपा का सबसे बड़ा हिस्सा होने की संभावना है, उसके बाद जदयू का नंबर आता है, और छोटे सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है
Bihar New Government LIVE: नीतीश होंगे मुख्यमंत्री?
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की नई सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री बीजेपी खेमे से रहने वाले हैं। वहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी नीतीश कुमार को दी जाएगी।
Bihar New Government LIVE: रोहिणी का नया पोस्ट
राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में नए आरोप लगाए। “कल एक बेटी, एक बहन, एक विवाहिता, एक मां को अपमानित किया गया, उसे गंदी-गंदी गालियां दी गईं, उसे मारने के लिए चप्पल उठाई गई। मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, मैंने सत्य का त्याग नहीं किया
Bihar New Government LIVE: रोहिणी पर बोली राजद
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, “यह पारिवारिक मामला है। परिवार के सदस्य जवाब देंगे। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पूरे मामले को देखेगा।
Bihar New Government LIVE: एनडीए की आज बैठक
एनडीए दलों की आज बिहार में एक अहम बैठक होनी है। संभावना है कि नई सरकार को लेकर चर्चा उसी बैठक में होनी है।
Bihar New Government LIVE: कब हो सकता है शपथ ग्रहण?
ऐसी खबर है कि 19 या फिर 20 नवंबर को बिहार में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। खबर है कि शुभ मुहूर्त देख ही तारीख का फैसला होना है।
Bihar New Government LIVE: नई सरकार बनाने की पहल तेज
बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है, किसी भी वक्त विधानसभा को भंग किया जा सकता है। अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख सामने नहीं आई है।
