Bihar News: बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के चलते युवक इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि उसने उल्टा सांप को ही एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार दातों से काट लिया। इसके चलते सांप की मौत हो गई। वहीं जब इलाके के लोगों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकरी मिली तो वे तुरंत ही युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई है।

दरअसल, यह मामला बिहार के नवादा जिले का है। यहां के रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ऐसे में सभी मजदूर बेस कैंप में सोते हैं। युवक जब बेस कैंप में सो रहा था तो उस दौरान ही एक सांप ने उस युवक को काट लिया। ऐसे में युवक बेहद गुस्से में आ गया और एक लोहे के सरिए की मदद से पहले उस सांप को पकड़ा और तीन बार काट लिया। इसके चलते सांप की वहीं तुरंत मौत हो गई।

युवक ने सांप काटने की बताई कहानी

दूसरी ओर इस मामले की जानकारी जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को पता लगी, तो वे तुरंत ही उस युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए और वहां उसे भर्ती करा दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका का रहने वाला है, और उसका नाम संतोष लोहार है। डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया है। वहीं उससे सांप को काटने के बारे में भी दिलचस्प कहानी बताई।

सांप के काटने से गुस्साए युवक संतोष लोहार ने उल्टा सांप को ही काटने को लेकर बताया कि उसके गांव में सांप के काटने पर यही टोटका किया जाता है। संतोष ने बताया कि मेरे गांव में सांप के काटने पर इस टोटके का खूब इस्तेमाल होता है। अगर सांप एक बार आपको काटे तो आप उसे दो बार काट लीजिए, इससे आप पर सांप के विष का कोई असर कभी नहीं होगा।

संतोष का इलाज कर रहे अस्पताल के डॉक्टर सतीश चंद्र का कहना है कि संतोष अब पूरी तरह से खतरे से बाहर है। वहीं इस अजीबो-गरीब घटना की खबर गांव में भी फैल गई। इसके चलते इलाके के ग्रामीणों युवक संतोष लोहार से मिलने अस्पताल पहुंच गए। संतोष के सांप काटने के बावजूद स्वस्थ होने को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि सांप जहरीला नहीं होगा, क्योंकि अगर सांप जहरीला होता, तो युवक की जान भी जा सकती थी।