Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नवादा शहर में एक पुलिस अधिकारी ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया। गौरतलब है कि यह मामला नवादा नगर थाना का है। दरअसल एसपी गौरव मंगला थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही करने के चलते नाराज थे और उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया।

इस घटना के बाद अब एसपी गौरव मंगला को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन नाराज है। कर्मचारी संघ ने इस घटना के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला के खिलाफ जांच की मांग की है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पांच पुलिसकर्मी लॉकअप के अंदर दिख रहे हैं। इसमें उप निरीक्षक शत्रुघ्न पासवान और रामरेखा सिंह, एएसआई संतोष पासवान, संजय सिंह और रामेश्वर उरांव हैं।

करीब दो घंटे तक लॉकअप के अंदर रखने के बाद पुलिसकर्मियों को आधी रात छोड़ दिया गया। मामले को लेकर एसपी मंगला ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने भी एसपी मंगला की बात पर अपनी सहमति जताई है। फिलहाल अफसर इस मामले से इन्कार भले ही कर रहे हों लेकिन एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एसपी बीते आठ सितंबर की रात करीब नौ बजे थाने में मामलों की समीक्षा करने पहुंचे थे।

जांच के दौरान कुछ अधिकारियों की लापरवाही मिलने पर उन्होंने आपा खो दिया और पुलिसकर्मियों को लॉकअप में रखने का आदेश दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एसपी गौरव मंगला ने फर्जी बताया है। वहीं बिहार पुलिस संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।

उन्होंने कहा कि एसपी से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं उठा। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिंह ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली घटना है, जो बिहार पुलिस को बदनाम कर सकती है। हम मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं।