बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है। सांसद को कूरियर के द्वारा एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें लिखा गया है कि उनके आवास को 15 दिन के अंदर उड़ा दिया जाएगा। बताना होगा कि कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकी दिए जाने की खबर आई थी और तब इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था।

पप्पू यादव को कूरियर से जो चिट्ठी भेजी गई है, वह कुंदन कुमार नाम के व्यक्ति ने भेजी है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि पप्पू यादव की सुपारी ले ली गई है। अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्ठी में नंबर लिखा हुआ है, इस पर संपर्क करो। धमकी देने वाला शख्स सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

चिट्ठी में लिखा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से तुम्हें कॉल करता है और तुम फोन क्यों नहीं उठाते?

पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल और सिम किया बरामद; लॉरेंस गैंग से नहीं है कनेक्शन

गृहमंत्री को लिखा था पत्र

लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा कथित रूप से धमकी दिए जाने के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है। पप्पू यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था और कहा था कि उनकी सुरक्षा वाई से बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी जाए। पप्पू यादव ने अपने पत्र में बताया था कि उनके परिवार को चुनावी राजनीति में उतरने के बाद से ही धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को उन्हें दी गई धमकी की कॉल की एक क्लिप को भी शेयर किया था। यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें धमकी देने वाले ने कहा था कि सांसद को बोलने से पहले सोचना चाहिए। इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि अगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो वह अकेले ही लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को खत्म कर सकते हैं।

पप्पू यादव ने यह टिप्पणी मुंबई में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए की थी।

‘लॉरेंस बिश्नोई आए और मुझे मार दे, डर की गुंजाइश भी नहीं है’, पप्पू यादव ने क्यों कही ये बात

बड़े नेता हैं पप्पू यादव

बताना होगा कि पप्पू यादव बिहार की राजनीति के बड़े चेहरे हैं। वह एक बार विधायक और छह बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं। पप्पू यादव का कहना है कि उन पर नेपाल के माओवादी संगठन समेत जातिवादी मानसिकता के लोग भी हमला कर चुके हैं। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद चुने गए पप्पू यादव ने कहा था कि अगर उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है।