Bihar Crime News: बिहार के सहरसा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां के एक स्कूल के प्रिंसिपल ने हुड़दंग कर रहे छात्र को सजा के तौर पर मुर्गा बनाया और इसका अंजाम यह हुआ कि छात्र के पिता गुस्से में आगबबूला हो गए। उन्होंने बेटे को मुर्गा बनाने वाले प्रिंसिपल का डंडे से सिर फोड़कर उन्हें जख्मी कर दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल के प्रिंसिपल को जख्मी हालत में शिक्षकों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया और छात्र के आरोपी पिता को पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र कक्षा छठवीं का छात्र है और उसका नाम सन्नी कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वह स्कूल की खिड़की तोड़कर काफी अराजकता फैला रहा था, जिसके चलते उसे प्रिंसिपल ने मुर्गा बना दिया था।

स्कूल की घटना की जानकारी जब सन्नी कुमार ने अपने पिता संतोष सिंह को दी तो वह स्कूल पहुंचा और प्रिंसिपल पर लाठी से वार करना शुरू कर दिया और इसके चलते प्रिंसिपल के सिर पर लाठी लगने से वे जख्मी हो गए। जख्मी प्रिंसपल का नाम भागीरथ भारती बताया जा रहा है। उन्हें शिक्षकों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के हवाले किया गया आरोपी

इस मामले में स्कूल के टीचर्स ने बताया है कि सभी छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक चेतना सत्र मे मौजूद थे। आरोपी ने इसी दौरान प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला बोला। टीचर्स ने बताया कि हमलावर अभिभावक संतोष सिंह को शिक्षकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रिंसिपल बोले छात्र कर रहा था उपद्रव

वहीं सिर में लगी चोट के चलते जख्मी प्रिंसिपल ने बताया कि वर्ग छह के छात्र सन्नी कुमार ने शुक्रवार को बड़ा उधम मचाया था और खिड़की तोड़ दी थी, जिसके चलते उन्होंने उसे ऑफिस में बुलाकर मुर्गा बनाया था और फिर समझा बुझाकर घर भेज दिया था लेकिन इसके बाद उसके पिता ने उन पर जानलेवा हमला किया।

इस मामले में SDPO आलोक कुमार ने जानकारी दी है कि प्रिंसिपल पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।