राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप सुर्खियों में बने रहते हैं। शुक्रवार को उनसे मीडिया ने उनके ससुर चंद्रिका राय के जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने पर सवाल पूछा तो तेज प्रताप भड़क गए। तेज प्रताप ने कहा हम किसी चंद्रिका-फंद्रिका राय को नहीं जानते और ऐश्वर्या राय के साथ मेरा किसी तरह का रिश्ता नहीं है।
तेज प्रताप ने नाराज़ होते हुए कहा “चंद्रिका राय की मेरे सामने खड़े होने की औकात नहीं है।” लालू के लाल ने कहा कि उनकी कोई हैसियत नहीं है, कोई वजूद नहीं है। वह आरजेडी को किस तरह प्रभावित कर पाएंगे हिम्मत है तो चंद्रिका राय सीधे आएं और मुकाबला करें। जनता चंद्रिका राय को नहीं, लालू प्रसाद को चाहती है। तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने की बात पर कहा “जिसको लड़ना है लड़े, मुझे मतलब नहीं है। मैं नारी का सम्मान करता हूं, इसलिए चुप हूं। ऐश्वर्या से हमारा संबंध खत्म हो गया है। ससुराल पक्ष के लोग हर तरह से कमजोर हैं। मेरे पास सारे सबूत हैं। मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप भी हैं। मैं वह सब वीडियो क्लिप दिखा सकता हूं।”
तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने जेडीयू में शामिल होने के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों पर निशाना साधा था। चंद्रिका ने कहा था कि दोनों भाई सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं। ऐश्वर्या भी चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं इसपर तेज प्रताप ने कहा था कि चंद्रिक राय के पार्टी से जुड़ने से जेडीयू को कुछ नहीं मिलने वाला। यहां तक कि जेडीयू के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं और उनके आरजेडी ज्वॉइन करने की खबर हम चार-पांच दिन में शेयर करेंगे।
बता दें तेज प्रताप यादव के साथ चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हुई है। लेकिन शादी के छह महीने के भीतर ही तेज प्रताप ने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। इसके बाद लंबे समय तक ऐश्वर्या ससुराल में ही रहीं। बाद में उन्हें ससुराल से बाहर कर दिया गया। फिलहाल, वे अपने माता-पिता के साथ रहतीं हैं।
