बिहार (Bihar) की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला लखीसराय जिले (Lakhisarai District) से सामने आया है। लखीसराय जिले के डीएम संजय सिंह (DM Sanjay Kumar Singh) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो प्रधानाध्यापक को कुर्ते-पाजामा में देखकर भड़क गए। उन्होंने प्रधानाध्यपक से कहा कि आप शिक्षक हैं या नेता। डीएम का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ और प्रधानाध्यपक को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।
वायरल वीडियो में डीएम संजय सिंह प्रधानाध्यापक के कपड़ों पर सवाल उठा रहे हैं। डीएम फटकार लगाते हुए कह रहे है कि किस रूप में आप शिक्षक लग रहे हैं। हमको तो लगा कि आप स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं। इसके जवाब में हेडमास्टर कह रह हैं कि सर ऐसा नहीं है। डीएम फिर सवाल करते हैं कि शिक्षक हैं आप? अपने आपको इस वेशभूषा में रखे हैं, अगर शिक्षक हैं तो ऐसी वेशभूषा में खुद को मत रखिए। इस दौरान डीएम संबंधित अधिकारी को फोन लगाते हुए कहते हैं कि यहां के हेडमास्टर कैसे हैं। यह हमारे सामने कुर्ता-पाजामा पहनकर बैठे हुए हैं। इनको देख कर लगता ही नहीं कि यह बच्चों को पढ़ाते होंगे।
डीएम संबंधित अधिकारी से कहते हैं कि इनका नाम निर्भय कुमार सिंह है। इनका नाम नोट कीजिए। और बताइए इनको क्यों नहीं इनको यहां से हटा दिया जाए। साथ ही इनका वेतन तुरंत बंद कर दीजिए। जिलाधिकारी फिर से फटकार लगाते हुए कहते हैं कि शिक्षक हो तो शिक्षक की तरह रहिए, इस पोशाक में आप शिक्षक रखने के काबिल नहीं हैं। हम आपके लिए कह देंगे कि इनको जनप्रतिनिधि ही बना दीजिए। जाकर वोट मांगते रहिए। पढ़ाने की यहां जरूरत नहीं है। इस तरीके से इतना ढीला कुर्ता-पाजामा पहनकर बच्चों को नेतागिरी दिखाते हो क्या।
डीएम अपने साथ आए हुए संबंधित अधिकारी से कहते हैं कि यह रिपोर्ट आप तैयार करिए। साथ ही उनकी पूरी हुलिया के बारे बताइए कि जिस वक्त हम निरीक्षण करने आए तो हेडमास्टर की वेशभूषा क्या थी। इस लिहाज से हम इन पर कार्रवाई करते हैं। सिंह ने स्कूल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. वीडियो में वह शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर प्रधानाध्यापक के निलंबन की मांग करते नजर आ रहे थे। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को वेतन कटौती और कारण बताओ नोटिस दिया।