बिहार की अररिया जिला कारागार में पिछले कुछ दिनों में 224 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है । क्षमता से अधिक कैदियों वाली इस जिला जेल में कोरोना संक्रमण के सामने आए इन मामलों अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी । अररिया के सिविल सर्जन एम पी सिंह के अनुसार कुल 224 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है । सिंह ने बताया कि 182 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट बुधवार की रात आयी है, इससे एक दिन पहले 42 अन्य कैदी संक्रमित पाये गये थे । इससे पहले राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3911 नए मामले सामने आए हैं।
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE News Updates
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 98 हजार 370 पर पहुंच गया है। इनमें से 35 हजार 378 मामले एक्टिव हैं। राज्य में रिकवरी रेट 66.17 फीसदी पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 2439 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले से मिले हैं। यहां 484 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके बाद अररिया में 285 नए मरीज सामने आए हैं। इनके अलावा कटिहार में 257, सीतामढ़ी में 199, पूर्वी चंपारण में 175, मधुबनी में 148, बेगूसराय में 146, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में 133, गया में 132, दरभंगा में 113 नए मरीज मिले हैं।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 629 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20950 हो गई है। राज्य में कुल 13013 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पांच संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 209 तक पहुंच गई है।
Highlights
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1175 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 22,125 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभी तक 13,678 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 8,223 लोगों की इलाज चल रहा है। 224 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
झारखंड में गत 24 घंटे में कोविड-19 के सात और मरीजों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में इस महामारी से 209 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बृहस्पतिवार को इस अवधि में 693 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 20,950 हो गयी।
रांची में लंबे समय से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के ब्यूरो चीफ रहे वरिष्ठ पत्रकार पी.वी. रामानुजम का शव बृहस्पतिवार को उनके मकान में बने दफ्तर में मिला। रामानुजम (55) के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। वह 35 साल तक पीटीआई से जुड़े रहे और इस दौरान वह कटक, दिल्ली और रांची में विभिन्न पदों पर रहे। पुलिस उनकी मौत से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रही है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रामानुजम का अंतिम संस्कार रांची में शुक्रवार को किया जायेगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास सहित विभिन्न लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया।
बिहार में कोरोना वायसर के बढ़ते मामलों से सरकार चिंतित है। इस बीच विपक्ष ने सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी मशीनरी कोविड-19 से निपटने में कमजोर रही। इससे केस बढ़े।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आवास या आवासीय कार्यालय में कम से कम कर्मचारियों को तैनात करें। इसमें कहा गया है कि कार्यालयों में रहने वाले कर्मचारी छोटे बैरक अथवा कमरों में रहते हैं। ऐसी जगह में 6 फुट की सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना संभव नहीं होता। इसलिए न्यूनतम कर्मचारियों को काम पर बुलायें, ताकि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा सके।
बिहार के उत्तर पूर्व इलाके में स्थित अररिया जिले में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1549 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 784 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल संक्रमितों की संख्या 94,459 हो गयी है जिसमें 484 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण पुटकी अंचल के बालुडीह, मुनीडीह, केंदुआडीह, बड़ा पुटकी, बरडुभी, गोधर एवं करकेंद मौजा, तोपचांची प्रखंड के तांतरी एवं बालियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत तथा धनबाद में कर्फ्यू लगाया गया है। यहां के नगर निगम के वार्ड संख्या- 15, 17, 20, 28, 32, 39, 43 एवम 55 अंतर्गत 19 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया।
झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने की बात कही है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि किसी भी कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिखें, उन्हें तत्काल आइसोलेट करना सुनिश्चित करें। एक और दिशा-निर्देश यह है कि सरकारी अधिकारियों के आवास या आवासीय कार्यालय में जो भी लोग बाहर से आते हैं, वे चाहे कर्मचारी हों या अन्य अतिथि, उनका रिकॉर्ड अवश्य रखें।
पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रतादिवस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चली हैं। समारोह में वीवीआईपी अतिथि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठेंगे। समारोह में इस बार स्कूली छात्र शामिल नहीं होंगे।
झारखंड के सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह समेत 21लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। संक्रमित लोगों में विधायक की पत्नी, बेटा, बेटी, अंगरक्षक समेत आवास के कर्मचारी शामिल हैं। रांची आवास में बृहस्पतिवार को सभी की कोरोना जांच हुई थी।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के 35378 एक्टिव मामले है। इनमें से पटना में 484, कटिहार में 257,अररिया में 285, दरभंगा में 133, मधुबनी में 148, पूर्वी चंपारण में 175, बेगूसराय में 146, सीतामढ़ी में 199 मामले हैं।
झारखंड में कोरोना संक्रमण के ग्रोथ रेट में कमी आई है। यह 5.11 प्रतिशत से घटकर 4.89 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना का ग्रोथ रेट जहां 2.95 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 62.11 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, पूरे देश का रिकवरी रेट 69.34 प्रतिशत है. झारखंड में मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है, जबकि देश में मृत्यु दर दो प्रतिशत है।
बिहार में पूर्व एमएलसी रविन्द्र तांती की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उनका मौत पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शोक संवेदना जताई। कुमार ने तांती के निधन को निजी और सामाजिक क्षति बताया।
बक्सर में रालोसपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। ये लोग प्रदेश नेता धीरज कुशवाहा के आगमन पर स्वागत में जुटे थे। अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय के निर्देश पर मॉडल थाना पुलिस ने स्वागत नुक्कड़ सभा बंद कराई।
बिहार की अररिया जिला कारागार में पिछले कुछ दिनों में 224 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है । क्षमता से अधिक कैदियों वाली इस जिला जेल में कोरोना संक्रमण के सामने आए इन मामलों अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी । अररिया के सिविल सर्जन एम पी सिंह के अनुसार कुल 224 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है ।
पटना एम्स में इंटर्न्स डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। ये लोग बीमा सुविधा, कोविड अलाउंसेज की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को डॉक्टरों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। अस्पताल परिसर में ही ड्यूटी का बहिष्कार करने के साथ 95 इंटर्न्स धरने पर बैठ गए। इनके ड्यूटी पर नहीं रहने की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है।
पटना के 484 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अररिया में 285, कटिहार में 257, सीतामढ़ी में 199, पूर्वी चंपारण में 175, मधुबनी में 148, बेगूसराय में 146, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में 133-133, गया में 132, जहानाबाद में 113, सहरसा और सारण में 106-106 संक्रमित मिले हैं।
बिहार में एक शहर ऐसा भी है, जो क्वारंटाइन में तब्दील हो गया है। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में संक्रमित इलाकों को सील करने का सिलसिला शुरू हुआ तो, पूरा शहर ही सील हो गया। शहरी क्षेत्र में 72 जगहों पर बांस-बल्लों से ऐसी घेराबंदी की गई है कि, शहर की हर गतिविधियां ठहर गई हैं और संक्रमण का फैलाव ऐसा है कि, लोग अपने घरों में आइसोलेट हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले से मिले हैं। यहां 484 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके बाद अररिया में 285 नए मरीज सामने आए हैं। इनके अलावा कटिहार में 257, सीतामढ़ी में 199, पूर्वी चंपारण में 175, मधुबनी में 148, बेगूसराय में 146, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में 133, गया में 132, दरभंगा में 113 नए मरीज मिले हैं।
बिहार में कोरोना के 3911 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 98 हजार 370 पर पहुंच गया है। इनमें से 35 हजार 378 मामले एक्टिव हैं। राज्य में रिकवरी रेट 66.17 फीसदी पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 2439 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
झारखंड के चार जिलों में कोरोना की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। ये जिले हैं- रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू। सरकार इन जिलों के शहरी क्षेत्रों में जांच अभियान चलाएगी, ताकि कोरोना मरीजों की पहचान की जा सके। दो दिनों में कुल 40 हजार सैंपल की जांच होगी। ये जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट से होगी। योजना के मुताबिक हर शहर में 10-10 हजार जांच होंगे।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्लाज्मा दान करने वालों को दधीचि देहदान समिति एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। राज्य सरकार की तरफ से भी प्लाज्मा दान करने वालों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा जल्द की जायेगी।
पटना एम्स में इंटर्न्स डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। ये लोग बीमा सुविधा, कोविड अलाउंसेज की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को डॉक्टरों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। अस्पताल परिसर में ही ड्यूटी का बहिष्कार करने के साथ 95 इंटर्न्स धरने पर बैठ गए। इनके ड्यूटी पर नहीं रहने की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है। ये डॉक्टर्स एमबीबीएस पास करने के बाद अस्पतालों में प्रशिक्षण के लिए तैनात किए जाते हैं, जहां सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में ही इंटर्स मरीजों का इलाज करते हैं। इनका आरोप है कि बिना प्रशिक्षण के कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने से तीन इंटर्स संक्रमित हो गए। उनकी मांग है कि जिस तरह पीजी और अन्य डॉक्टरों को 7 दिन की ड्यूटी के बाद 7 दिन क्वारेंटाइन की व्यवस्था है, उसी तरह इंटर्स को भी सुविधा दी जाय।
पटना जिले में गुरुवार को 331 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15127 हो गई है। इनमें 11181 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3882 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 383 सैंपल की जांच में 42 पॉजिटिव मिले। इनमें पीएमसीएच के दो डॉक्टर व 19 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। आईजीआईएमएस में 2002 सैंपल की जांच में 128 पॉजिटिव मिले। इनमें संस्थान में भर्ती चार मरीज और एक स्वास्थ्यकर्मी का परिजन भी शामिल है।
गुरुवार को पटना एम्स में 1980 बैच के थर्ड आएएस टॉपर रहे पूर्व अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की मौत हो गई। 17 जुलाई को वो पत्नी समेत पटना एम्स में भर्ती हुए थे लेकिन पत्नी ने कोरोना को मात दे दी।
बिहार में रोजाना होने वाले सैंपल टेस्ट की संख्या एक लाख को पार कर गई है। गुरुवार को पहली बार यह आंकड़ा एक लाख चार हजार 452 पर पहुंचा। पिछले 24 घंटे में हुई इतनी सैंपल टेस्टिंग में 3906 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 94 हजार 459 हो गई। हालांकि, इनमें से कुल 62, 507 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 31,467 है। राज्य में रिकवरी रेट 66.17 फीसदी पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 2439 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा रोज बढ़ता ही जा रहा है। 474 मृतकों में से 212 लोगों की उम्र 60 से 92 साल तक के ही 212 लोगों की मौत हुई है। ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 3906 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 33,916 हो गई है। बार-बार चेतावनी के बावजूद बीपी, शुगर, हार्ट, किडनी, लंग्स, लिवर, कैंसर आदि के रोगियों का ध्यान रखने में परिवार, समाज और सरकार से कहीं न कहीं चूक हो रही है। मृतकों में सर्वाधिक 130 तो पटना के ही थे। 64 लोगों के परिजनों को उनकी मौत के बाद पता चला कि वे पॉजिटिव थे। 46 की रिपोर्ट मौत के अगले दिन आई। 11 की दूसरे दिन और 7 की तीसरे दिन। यानी लोग अपने परिजनों की देखभाल करने में लापरवाही बरत रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटो में सात और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 209 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 693 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 20,950 हो गयी है। राज्य के 20,950 संक्रमितों में से 13,013 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 7,728 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 209 अन्य की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 6,897 नमूनों की जांच की गयी।
झारखंड में गत 24 घंटे में कोविड-19 के सात और मरीजों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में इस महामारी से 209 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बृहस्पतिवार को इस अवधि में 693 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 20,950 हो गयी।
बिहार में बुधवार अपराह्न 4 बजे से बृहस्पतिवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3,906 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 94,459 हो गये हैं। इन 3,906 नए मामलों में पटना के 399, पूर्वी चंपारण के 220, कटिहार के 200, बेगूसराय के 197, गया के 179, सहरसा के 175, अररिया के 163, मधुबनी के 159, सीतामढ़ी के 133, पूर्णिया के 130, जहानाबाद के 127, नालंदा के 110, बक्सर के 109, दरभंगा के 108,
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में हुई 10 मौत के मामलों में से गया एवं रोहतास में दो-दो, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 484 हो गई। वहीं, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94,459 तक पहुंच गई है । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में हुई 10 मौत के मामलों में से गया एवं रोहतास में दो-दो, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
पटना में सर्वाधिक 402 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि अररिया में 163, बेगूसराय में 197, बक्सर में 118, दरभंगा में 108, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 179, जहानाबाद में 127, कैमूर में 103, कटिहार में 200, मधुबनी में 159, नालंदा में 110, पूर्णिया में 131, सहरसा में 175 और सीतामढ़ी में 133 नए संक्रमित मिले।
बिहार में विगत 24 घंटे में कुल 104452 सैम्पल की जांच हुई है। वहीं अबतक कुल 62507 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में COVID19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 31467 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 66.17 है।
बिहार में गुरुवार को 3906 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,459 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले।
तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, बिहार की नाकाम सरकार को छोड़ लगभग अधिकांश राज्यों ने RT-PCR जांच का दायरा बढ़ाने का काम किया है। तमिलनाडु में सभी टेस्ट RT-PCR द्वारा हुए हैं और रोजाना औसतन 67000 जांच किए जा रहे हैं। उसी प्रकार आंध्र प्रदेश में 27000, गुजरात में 20000 प्रतिदिन RT-PCR जांच हो रहे. नीतीश जी ने खुद माना है कि बिहार में RT-PCR जांच की संख्या सबसे कम है और पिछले एक हफ्ते के औसतन RT-PCR टेस्ट की बात करें तो वो 10% से भी कम है। स्वास्थ्यमंत्री ने सदन में 3 अगस्त को दावा किया था कि प्रतिदिन 52.9% RT-PCR जांच हो रही है।
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना टेस्ट में झोल है और सरकार आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है। तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा, बिहार में जब 10 हजार जांच हो रही थी तो 3000-3500 मरीज मिल रहे थे और अब 75 हजार जांच हो रही है तब भी लगभग 3500-4000 मरीज मिल रहे हैं। इसका सीधा मतलब है जांच में झोल-झाल हो रहा है, आंकड़ों की हेरा फेरी हो रही है। नीतीश जी अपनी जगहंसाई से बचने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा रहे हैं।
ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 3906 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 33,916 हो गई है।
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 160 बेड वाला यह अस्पताल 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के तहत हो रहा है। इसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी, नियोनैटोलॉजी व पेडिएट्रिक सर्जरी, हेमेटोलॉजी, रेडियोथेरेपी और गैस्ट्रो एंट्रोलॉजी विभाग होंगे।अस्पताल में ओपीडी और इंडोर दोनों सुविधा होगी। आईसीयू में 51 बेड होंगे।
बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा रोज बढ़ता ही जा रहा है। 474 मृतकों में से 212 लोगों की उम्र 60 से 92 साल तक के ही 212 लोगों की मौत हुई है। बार-बार चेतावनी के बावजूद बीपी, शुगर, हार्ट, किडनी, लंग्स, लिवर, कैंसर आदि के रोगियों का ध्यान रखने में परिवार, समाज और सरकार से कहीं न कहीं चूक हो रही है। मृतकों में सर्वाधिक 130 तो पटना के ही थे। 64 लोगों के परिजनों को उनकी मौत के बाद पता चला कि वे पॉजिटिव थे। 46 की रिपोर्ट मौत के अगले दिन आई। 11 की दूसरे दिन और 7 की तीसरे दिन। यानी लोग अपने परिजनों की देखभाल करने में लापरवाही बरत रहे हैं।