चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के द्वारा कथित रुप से फोन से बात करने के खिलाफ पटना में केस दर्ज किया गया है। इस विषय पर ‘आज तक’ में एक डिबेट के दौरान जदयू प्रवक्ता ने कहा कि 24 घंटे के अंदर लालू प्रसाद का वॉयस सैंपल टेस्ट कर लिया जाएगा। इसपर राजद प्रवक्ता ने उनसे कहा कि आप जो कर सकते हैं कर लीजिए।

दरअसल डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने पैनल में मौजूद जदयू प्रवक्ता से पूछा कि पटना में एफआईआऱ दर्ज हुई होगी तो फिर कैसे-क्या जांच होगी इसकी? इसपर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ‘जाहिर है कॉल आया है रांची से केस दर्ज हुआ पटना में..पटना में वॉयस सैपल की जांच के लिए लैबोरेट्री है। जहां तक मेरी समझ है लालू जी का वॉयस सैंपल तो सबके पास है ही..मीडिया चैनल के पास है सरकार के पास है…इतने भाषण दिये हैं उन्होंने..तो वॉयस मैच कर लेंगे। इसमें तो 24 घंटे से भी कम समय लगेगा,,,एक बार वॉयस मैच हो गए तो वो नबंर भी पब्लिक डोमेन में भी आ जाएगा…कॉल रिकॉर्ड निकाली जाएंगी।’

इसपर जवाब देते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि ‘आपने कहा कि पटना में केस हुआ है मामला झारखंड में था..सरकार आपकी है जो करना है कर सकते हैं…प्रदत शक्तियों का आप जितना दुरुपयोग कर सकते हैं करीए हमें कोई आपत्ति नहीं है उसका जवाब हम देंगे।’ उन्होंने कहा कि ललन पासवान जी ने कहा है कि ‘यह मेरा फैसला नहीं है यह पार्टी का निर्णय है।’ केस आप जहां करना चाहते हैं कर लें’

इसपर एंकर ने राजद प्रवक्ता से पूछा कि बंगले से लालू प्रसाद यादव को अगर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है तो कुछ तो बात रही होगी? इसपर शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह मीडिया ट्रायल है..मीडिया के दबाव में आकर ऐसा हुआ। इसपर एंकर ने कहा कि कौन से मीडिया ट्रायल से डरते हैं आप या लालू प्रसाद?

शक्ति सिंह ने कहा कि ‘हम नहीं डर रहे हैं। जहां तक उन्हें शिफ्ट करने की बात है तो सरकार को यह सब बातें अच्छी नहीं लगी तो उन्होंने वहां से लालू प्रसाद को हटा दिया। यह सरकार का निर्णय है। हम उसपर सवाल खड़े नहीं कर सकते।’