बिहार में वर्ष 2016 में 16 से 18 अगस्त के बीच बिहार के गोपालगंज जिले के खजुरबानी (Khajurbani in Gopalganj district, Bihar) में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। उसी साल अप्रैल में शराबबंदी लागू हुई थी और राज्य में यह पहला बड़ा जहरीली शराब का मामला था। लेकिन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का डेटा, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता था, इसमें केवल छह मौतों को दर्शाया गया।

NCRB डेटा के अनुसार बिहार में केवल 23 मौतें

यह बिहार में जहरीली शराब से संबंधित मौत (hooch deaths in Bihar) के आंकड़ों में कोई इकलौती विसंगति नहीं है। 2016 से 2021 तक के NCRB डेटा के अनुसार बिहार में केवल 23 मौतें जहरीली शराब से दर्शायी गई है। 2016 में 6, 2017 में 0, 2018 में 0, 2019 में 9, 2020 में 6 और 2021 में 2 मौत जहरीली शराब से हुई। लेकिन इस अवधि के दौरान राज्य में कम से कम 20 जहरीली शराब के मामले आये, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हुई थी। द इंडियन एक्सप्रेस के एक विश्लेषण के अनुसार सिर्फ 2021 में नौ जहरीली शराब के मामलों में 106 लोगों की मौत हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बुधवार और शुक्रवार को बिहार में हाल ही में शराबबंदी के बाद से सबसे खराब त्रासदी पर आलोचना का जवाब देते हुए अन्य राज्यों में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का जिक्र किया। बता दें कि सारण कांड में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar) ने द इंडियन एक्सप्रेस के सवालों का जवाब नहीं दिया। जनवरी 2022 से अब तक 10 जहरीली शराब के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सारण से दो और नालंदा से तीन शामिल हैं।

जद (यू) ने शुक्रवार को घोषणा की कि नीतीश कुमार शराब के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए दिसंबर 2025 के बाद बिहार (Bihar) यात्रा शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा था, “मैं लोगों को शराब पीने के दुष्प्रभावों के बारे में बताने के लिए राज्य भर में यात्रा करूंगा।”

इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने कहा कि अन्य जिलों में जहरीली शराब से होने वाली मौतों के बारे में मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर उसने मौके पर जांच के लिए एक सदस्यीय जांच दल को भेजने का फैसला किया है।