बिहार के उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य इलाकों में कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य से भारी बारिश रिकार्ड किया गया है। पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी पटना में रविवार सुबह में 6.8 मिलीमीटर, गया में 0.2 मिलीमीटर, भागलपुर में 48 मिलीमीटर और पूर्णिया में 0.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी।
पिछले 24 घंटे के दौरान :शनिवार 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे: के दौरान पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में क्रमश: 15 मिलीमीटर, 64.4 मिलीमीटर, 5.2 मिलीमीटर और 76.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में प्रदेश के विभिन्न भागों में आकाश में बादल आच्छादित रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है।
पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 31.5, 31.4, 29.2 और 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज सुबह आ्रदता का स्तर जहां 88 से 98 प्रतिशत रहा वहीं शाम में यह 76 से 97 प्रतिशत रहा।