महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता यशवंत किलेदार की धमकी पर नीतीश कुमार सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एमएनएस नेता यशवंत किलेदार ने मुंबई में प्रस्तावित बिहार भवन के निर्माण को रोकने की धमकी दी थी। एमएनएस की धमकी के जवाब में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि यह कोई राजशाही नहीं है, मुंबई और महाराष्ट्र पूरे देश के हैं।

मुंबई में पोर्ट ट्रस्ट के पास बिहार भवन बनाया जाना है और यह 30 मंजिला होगा।

अशोक चौधरी ने कहा, ‘यह किस तरह की भाषा है। एमएनएस का नेता ऐसा कैसे बोल सकता है। हम एमएनएस को चुनौती देते हैं कि वह मुंबई में बिहार भवन का निर्माण रोक कर दिखाए। हम इसको बनाने का काम जल्द ही शुरू करेंगे।’

25 जनवरी को बड़ा फैसला! राजद की बैठक में तेजस्वी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

नीतीश कुमार सरकार ने हाल ही में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के पास 0.68 एकड़ जमीन पर बिहार भवन बनाने के लिए 314.2 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यहां विशेषकर इलाज के लिए मुंबई आने वाले बिहार के लोग रुक सकेंगे।

क्या कहा था एमएनएस नेता ने?

एमएनएस नेता किलेदार ने कहा था, ‘बिहार सरकार मुंबई में 30 मंजिला भवन बनाने के लिए 314 करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही है। उसे कैंसर रोगियों की मदद के लिए बिहार में अस्पताल बनाना चाहिए।’

राजद ने उठाए सवाल

बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने एमएनएस नेता की टिप्पणियों की आलोचना की और नीतीश सरकार के फैसले पर सवाल उठाया। राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार का बिहार भवन बनाने का फैसला चौंकाने आने वाला है जबकि बिहार में इस रकम से एक आधुनिक कैंसर अस्पताल बनाया जा सकता था।

राजद सांसद ने कहा कि बिहार को इलाज के मामले में बेहतर सुविधाओं की जरूरत है, मुंबई भवन की नहीं। बीजेपी की ओर से भी एमएनएस नेता के बयान की निंदा की गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि एमएनएस के नेता द्वारा जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह माफी लायक नहीं है।

दो महीने बाद फिर होगी तेजस्वी यादव की अग्निपरीक्षा