लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के सीवान में दिवंगत जेडीयू नेता के 13 वर्षीय बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन फिरौती नहीं मिलने पर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। देर रात बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला। सीवान के एसपी के मुताबिक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अभी जांच जारी है।

National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

क्या है मामला: बता दें कि सीवान में जेडीयू के स्थानीय नेता रहे दिवंगत सुरेंद्र सिंह पटेल के 13 साल के बेटे राहुल का बदमाशों ने अपहरण किया था। लेकिन गुरूवार (4 अप्रैल) को उसका शव खेतों में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि राहुल केंद्रीय विद्यालय का छात्र था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल को छोड़ने के बदले 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। लेकिन फिरौती की रकम नहीं मिलने की वजह से उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इसके पहले 2006 में राहुल के पिता सुरेंद्र पटेल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस का बयान: मामले में सीवान के एएसपी केके मिश्रा ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है, मामले की जांच जारी है।

कुछ महीने पहले सीवान में हुआ था एक और मर्डर: बता दें कि कुछ महीने पहले ही सीवान में आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।