बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को डॉक्टरों ने दिन में एक आम खाने की इजाजत दे ही है। हालांकि, इस दौरान लालू का शुगर लेवल फिर से बढ़ गया है। लालू यादव फिलहाल रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में इलाज करा रहे हैं। डॉक्टरों ने हालांकि लालू को आम कम खाने की ही सलाह दी है।

सामान्य रूप से आदमी एक दिन में चार से पांच आम खा सकता है लेकिन लालू के शुगर को देखते हुए उन्हें सिर्फ एक ही आम खाने की इजाजत दी गई है। हालांकि, लालू यादव कभी-कभी दो आम भी खा लेते हैं। बताया जा रहा है लालू यादव इन दिनों मालदा आम खूब खा रहे हैं। इस वजह से ही उनका शुगर लेवल बढ़ गया है।

रिम्स में लालू प्रसाद यादव की देखभाल कर रहे डॉ. डीके झा ने बताया कि उन्हें कम आम खाने की सलाह दी गई है। हालांकि, उनके प्रशंसक उन्हें खूब आम भेज रहे हैं ऐसे में वह आम खाने से नहीं मान रहे हैं। डॉ. झा ने बताया कि आम खाने के कारण लालू यादव के शुगर लेवल में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसा आम खाने के बाद स्वाभाविक रूप से होता है। इसके लिए इंसुलिन की डोज को बढ़ा दिया गया है।

डॉक्टर ने कहा कि लालू के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। इससे पहले शनिवार को लालू के ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई थे। चेकअप में उनका ब्लड प्रेशर सामान्य रहा था। मालूम हो लालू प्रसाद यादव पहले ही बायपास सर्जरी करा चुके हैं। इसके बाद नियमित अंतराल में ईसीजी कराना जरूरी होता है लेकिन पेइंग वार्ड में मशीन नहीं होने का कारण ईसीजी जांच उचित अंतराल पर नहीं हो पा रही है।

तीन नेताओं ने की मुलाकातः इससे पहले बिहार के एमएलसी रणविजय सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की। लालू से मुलाकात करने वालों में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलीम परवेज और मसौढ़ी से विधायक रेखा देवी भी शामिल थीं। सलीम परवेज ने बताया कि लालू यादव को चुनाव नतीजों की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। वहीं रेखा देवी ने कहा कि लालू यादव ने लोकसभा चुनाव परिणामों को भुला कर विधानसभा चुनावों की तैयारी करने को कहा है।