Bihar Floods, Death Toll, Train Time Table: देश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rains) के चलते बाढ़ का सिलसिला जारी है। बिहार में रविवार (29 सितंबर) को लगातार तीसरे दिन भी बारिश जारी रही। एचटी के मुताबिक 24 घंटों में ही राज्य में 25 लोगों की मौत हो गई। कई ट्रेनें कैंसिल (Train Cancelled, Time Table changed) भी करनी पड़ीं, वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव (Short Terminated, Route Diverted) भी किया गया। कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
रेल यातायात पर यूं पड़ा असरः बाढ़ जैसे हालात के चलते ट्रैफिक जाम, स्वास्थ सुविधाओं पर बुरा असर, स्कूल-कॉलेज ठप होने जैसी समस्याएं सामने आईं। ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। पटना समेत कई जिलों में पटरियां डूब जाने के चलते 12 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, वहीं 7 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया और 20 को डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, गया, भोजपुर और भागलपुर जिलों में दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया।
East-Central Railway द्वारा दी गई जानकारी…
1. 12359 आरा-पटना सवारी गाड़ी का दानापुर तक चलेगी।
2. 63233 पटना-वाराणसी सवारी गाड़ी के रूप में चलेगी।
3. 63232 बक्सर-पटना सवारी गाड़ी दानापुर तक चलेगी।
4. 63263 पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के रूप में चलेगी।
5. 63264 दीनदयाल उपाध्याय-पटना सवारी गाड़ी दानापुर तक चलेगी। 6. 63213 पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलेगी।
7. 63228 दीनदयाल उपाध्याय-पटना सवारी गाड़ी का दानापुर तक चलेगी।
8. 63223 पटना-आरा सवारी गाड़ी के रूप में प्रस्थान करेगी।
9. गाड़ी संख्या 63285 बरौनी-पटना सवारी गाड़ी का आंशिक समापन पाटलिपुत्र में किया जाएगा और गाड़ी संख्या 63288 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी के रूप में पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी।
10. 63283 बरौनी-पटना सवारी गाड़ी का पाटलिपुत्र तक चलेगी, 63280 पटना -बरौनी सवारी गाड़ी के रूप में पाटलिपुत्र से ही चलेगी।
11. 63256 गया-पटना सवारी गाड़ी का पुनपुन तक चलेगी।
12. 63211 जसीडीह-पटना सवारी गाड़ी का गुलजारबाग तक चलेगी, वहीं 63272 पटना-मोकामा सवारी गाड़ी के रूप में गुलजार बाग से चलेगी।
13. गाड़ी संख्या 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन पाटलिपुत्र में किया जाएगा और वहीं से 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी के रूप में प्रस्थान करेगी।
सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर-गया मेंः राजधानी पटना के कुछ इलाकों में सड़कों पर नावें चलाकर लोगों को राहत पहुंचानी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में 6-6 लोग भागलपुर-गया के हैं, जबकि पांच पटना के और चार कैमूर के हैं। इसी तरह बेगूसराय, जमुई, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में भी चार लोगों की मौत हुई है।
दुकानों में पानी, करोड़ों का नुकसानः निचले इलाकों में दुकानों में पानी घुस जाने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। अधिकांश जिलों में एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें रेस्क्यू के लिए तैनात हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव ने अभी और भारी बारिश की चेतावनी दी है। उन्होंने अधिकारियों से तैयार रहने के लिए कहा है। राज्य सरकार के कई अस्पताल जलमग्न हो गए, इनमें नालंदा मेडिकल कॉलेज, गर्दानी बाग हॉस्पिटल आदि शामिल हैं।

