बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण में हुई वोटिंग के बाद कई सारे एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। Matrize, Peoples Pulse सहित तमाम एजेंसियों ने बिहार चुनाव के लिए एग्जिट पोल किए हैं।इन एग्जिट पोल्स में सरकार बनाने का दावा कर रहे विपक्षी महागठबंधन को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, ज़्यादातर एजेंसियां एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर रही हैं। एग्जिट पोल से यह भी सामने आया है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी जन सुराज पार्टी के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम सहित तमाम अन्य छोटे दलों को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी?

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आ रहे एग्जिट पोल इस बात का संकेत देते हैं कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है। वहीं, एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आज शाम आएगा। ऐसे में बिहार चुनाव और एग्जिट पोल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें jansatta.com (एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में क्या होता है अंतर? जानें कैसे किया जाता है सर्वे)

किस एग्जिट पोल ने क्या कहा?

क्रम संख्याबिहार एग्जिट पोल 2025एनडीएमहागठबंधनजन सुराजअन्य
1Matrize147-16770 – 9000-0202-08
2People’s Pulse133-15975-10100-0502-08
3Dainik Bhaskar145-16073-9100-0305-07
4Peoples Insight133-14887-10200-0203-06
5JVC135-15088-10300-0103-06
6P-Marq142-16280-981-400-03
7Chanakya Strategies130-138100-10800-0003-05

एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वामपंथी दल हैं। (बिहार के पिछले चुनाव में एग्जिट पोल्स ने क्या बताया था, असल नतीजे कितने अलग?)

Live Updates
14:14 (IST) 11 Nov 2025
Bihar Election Exit Poll LIVE: अररिया में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने की बात कही थी।

13:55 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: असली मुद्दों बनाम ‘जुमलों’ की है लड़ाई- पवन खेड़ा

बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “बिहार में लड़ाई असली मुद्दों बनाम ‘जुमला’ की है। हम असली मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। आपने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भाषण सुने… चुनाव आयोग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।”

13:47 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: पिछली बार क्या रहे थे चुनाव नतीजे

बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला रहा था। एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली थी। एआईएमआईएम को 5, बसपा को 1, लोजपा (अविभाजित) को 1 और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।