बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण में हुई वोटिंग के बाद कई सारे एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। Matrize, Peoples Pulse सहित तमाम एजेंसियों ने बिहार चुनाव के लिए एग्जिट पोल किए हैं।इन एग्जिट पोल्स में सरकार बनाने का दावा कर रहे विपक्षी महागठबंधन को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, ज़्यादातर एजेंसियां एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर रही हैं। एग्जिट पोल से यह भी सामने आया है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी जन सुराज पार्टी के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम सहित तमाम अन्य छोटे दलों को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी?

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आ रहे एग्जिट पोल इस बात का संकेत देते हैं कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है। वहीं, एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आज शाम आएगा। ऐसे में बिहार चुनाव और एग्जिट पोल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें jansatta.com (एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में क्या होता है अंतर? जानें कैसे किया जाता है सर्वे)

किस एग्जिट पोल ने क्या कहा?

क्रम संख्याबिहार एग्जिट पोल 2025एनडीएमहागठबंधनजन सुराजअन्य
1Matrize147-16770 – 9000-0202-08
2People’s Pulse133-15975-10100-0502-08
3Dainik Bhaskar145-16073-9100-0305-07
4Peoples Insight133-14887-10200-0203-06
5JVC135-15088-10300-0103-06
6P-Marq142-16280-981-400-03
7Chanakya Strategies130-138100-10800-0003-05

एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वामपंथी दल हैं। (बिहार के पिछले चुनाव में एग्जिट पोल्स ने क्या बताया था, असल नतीजे कितने अलग?)

Live Updates
17:47 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: 5 बजे तक हुआ 67.14% मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान हुआ।

17:38 (IST) 11 Nov 2025
Bihar Election Exit Poll LIVE: एनडीए को मिलेगा पूर्ण बहुमत- सम्राट चौधरी

पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए काम कर रही है।”

17:13 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार- शकील अहमद खान

कांग्रेस विधायक दल के नेता और कडवा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शकील अहमद खान ने कहा, “वर्तमान जाएगा और तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के साथ नई सरकार बनेगी। महागठबंधन सीटों में बढ़ोतरी करेगा और सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या से अधिक हासिल करेगा। भाजपा आगे नहीं बढ़ पाएगी क्योंकि बिहार के लोग पिछले 20 वर्षों से बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं।”

17:09 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: तेजस्वी नहीं बना पाएंगे सरकार – राधा मोहन सिंह

वोट डालने के बाद लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा, “मोतिहारी विधानसभा सीट पर हम रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे… वह (तेजस्वी यादव) इस ब्रह्मांड में सरकार नहीं बना पाएंगे। नेपाल या चीन में ऐसा हो सकता है लेकिन वह भारत के किसी भी राज्य में सरकार नहीं बना पाएंगे।”

15:55 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: दोपहर 3 बजे तक हुआ 60.40% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान हुआ।

15:49 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: दूसरे चरण में एनडीए के 80 उम्मीदवार जीतेंगे- जीतन राम मांझी

बिहार चुनाव के दूसरे चरण पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “… चुनाव के पहले चरण में 65% मतदान हुआ था… हमें उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी मतदान लगभग 65-66% से कम नहीं होगा… एनडीए के 120 में से लगभग 80 उम्मीदवार जीतेंगे।”

15:11 (IST) 11 Nov 2025
Bihar Election Exit Poll LIVE: बिहार में बदलाव होगा- तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। बदलाव होगा… लोग 14 नवंबर को हमें बताएंगे कि किसने क्या विकास किया है। मैं खुद को महुआ में नंबर 1 देखता हूं।”

15:07 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: 2020 के एग्जिट पोल में क्या हुआ था?

2020 के विधानसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन को भारी बढ़त दिखाई गई थी लेकिन नतीजे आए तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बहुमत हासिल करने के साथ ही सत्ता बरकरार रखी थी।

15:04 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: क्या होते हैं एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल चुनाव के दिन मतदाताओं के मतदान केंद्र से निकलने के तुरंत बाद आयोजित किए जाते हैं। ये सर्वे मतदाताओं से पूछते हैं कि उन्होंने किसे वोट दिया, जिससे चुनाव परिणामों का जनमत सर्वे की तुलना में ज़्यादा सटीक पूर्वानुमान मिलता है। एग्ज़िट पोल आधिकारिक गणना पूरी होने से पहले ही नतीजों के शुरुआती संकेत दे देते हैं।

14:16 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: 55,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा चुनाव- विद्या सागर केशरी

फारबिसगंज से बीजेपी उम्मीदवार विद्या सागर केशरी ने कहा, “…महिलाएं निडर बिहार के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व में लोग सुशासन की सरकार को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं…मैं कम से कम 55,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा।”