बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण में हुई वोटिंग के बाद कई सारे एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। Matrize, Peoples Pulse सहित तमाम एजेंसियों ने बिहार चुनाव के लिए एग्जिट पोल किए हैं।इन एग्जिट पोल्स में सरकार बनाने का दावा कर रहे विपक्षी महागठबंधन को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, ज़्यादातर एजेंसियां एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर रही हैं। एग्जिट पोल से यह भी सामने आया है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी जन सुराज पार्टी के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम सहित तमाम अन्य छोटे दलों को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी?

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आ रहे एग्जिट पोल इस बात का संकेत देते हैं कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है। वहीं, एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आज शाम आएगा। ऐसे में बिहार चुनाव और एग्जिट पोल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें jansatta.com (एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में क्या होता है अंतर? जानें कैसे किया जाता है सर्वे)

किस एग्जिट पोल ने क्या कहा?

क्रम संख्याबिहार एग्जिट पोल 2025एनडीएमहागठबंधनजन सुराजअन्य
1Matrize147-16770 – 9000-0202-08
2People’s Pulse133-15975-10100-0502-08
3Dainik Bhaskar145-16073-9100-0305-07
4Peoples Insight133-14887-10200-0203-06
5JVC135-15088-10300-0103-06
6P-Marq142-16280-981-400-03
7Chanakya Strategies130-138100-10800-0003-05

एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और वामपंथी दल हैं। (बिहार के पिछले चुनाव में एग्जिट पोल्स ने क्या बताया था, असल नतीजे कितने अलग?)

Live Updates
07:50 (IST) 12 Nov 2025

एग्जिट पोल देखकर जो लोग भ्रम में हैं, उन्हें भ्रम में रहने दें- आरजेडी प्रवक्ता

एग्जिट पोल पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, “एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और आगे भी गलत साबित होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को महागठबंधन और तेजस्वी यादव भारी मतों के अंतर से जीतेंगे। बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के खिलाफ वोट दिया है और तेजस्वी को सरकार बनाने के लिए वोट दिया है। एग्जिट पोल देखकर जो लोग भ्रम में हैं, उन्हें भ्रम में रहने दें। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। यह तय है कि बिहार में महागठबंधन और तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।”

07:48 (IST) 12 Nov 2025

मुझे यकीन है कि महागठबंधन सरकार बनाएगा- सुप्रिया श्रीनेत

बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मैं एग्जिट पोल पर कुछ नहीं बोलूंगी। नतीजे आने पर हम इस पर चर्चा करेंगे। हालांकि, बिहार सबक सिखाएगा क्योंकि उसके वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़ की गई है। मुझे यकीन है कि महागठबंधन सरकार बनाएगा।”

23:22 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Exit Polls LIVE: नीतीश सरकार ने अच्छा काम किया- रेणु देवी

बेतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रेणु देवी ने कहा, “…सरकार ने अच्छा काम किया है, बिहार का विकास हुआ है और लोग विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। यह झूठे वादों के लिए वोट नहीं है; यह विकास के लिए वोट है। यह निश्चित है कि 2025 में नीतीश कुमार वापस आएंगे, इसलिए हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है… हम आगे भी अपने वादे पूरे करेंगे।”

21:11 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Exit Polls LIVE: एग्जिट पोल को देखकर कोई हैरानी नहीं- तारकिशोर प्रसाद

बिहार के एग्जिट पोल को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और कटिहार से बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद कहते हैं, “ये एग्जिट पोल हैरान करने वाले नहीं हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने 2005 से बिहार को बदल दिया है… हमें बिहार के मतदाताओं पर भरोसा है। हमें अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों पर भरोसा है… एनडीए और बीजेपी निश्चित रूप से जीत का परचम लहराएंगे।”

20:44 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Exit Polls LIVE: नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं, वे भी मोटे तौर पर इसी ओर इशारा कर रहे हैं… नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे… उनका बस इस्तेमाल किया जा रहा है।”

20:42 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Exit Polls LIVE: बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार- जगदम्बिका पाल

बिहार चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “एग्जिट पोल से पहले ही पहले चरण के मतदान से साफ हो गया कि एनडीए सरकार बनाएगी… आजादी के बाद पहली बार बिहार में 65.8% मतदान हुआ।”

20:40 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Exit Polls LIVE: महागठबंधन को जनता ने नकारा- जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “पूरे बिहार में नीतीश की लहर थी। नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के तुरुप का इक्का बनकर उभरे हैं। मतदाताओं ने उन पर आंख मूंदकर भरोसा किया है। हम कह सकते हैं कि 14 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो विपक्ष खत्म हो जाएगा और हमारी सरकार भारी अंतर से बनेगी… सच्चाई यह है कि महागठबंधन पूरी तरह से खत्म हो चुका है। जनता ने उन्हें नकार दिया है। जनता ने एनडीए और नीतीश कुमार पर अपनी मुहर लगा दी है, वही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।”

20:35 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Exit Polls LIVE: बिहार के एग्जिट पोल को लेकर आया आरजेडी का पहला रिएक्शन

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल को लेकर आरजेडी ने अपने पहले रिएक्शन में कहा है कि एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और और इस बार भी गलत साबित होंगे और 14 नवंबर को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

20:15 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Exit Polls LIVE: हमें प्रचंड जनादेश और जनता का आशीर्वाद मिल रहा है- बीजेपी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा- “हमें प्रचंड जनादेश और जनता का आशीर्वाद मिल रहा है… अब विकसित भारत की नींव विकसित बिहार होगी… बिहार की जनता एक बार फिर अपना जनादेश देकर एनडीए को बिहार में मौका देने जा रही है। हम ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं…”

19:22 (IST) 11 Nov 2025

Bihar EXIT Poll LIVE: P-Marq के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें?

P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत का अनुमान है। इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 68-78, जदयू को 62-72, राजद को 63-79 और कांग्रेस को 9-19 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। राज्य में जन सुराज पार्टी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं।