Bihar Exit Polls Result 2025, Axis My India, C-Voter Survey, Chanakya LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब बारी एग्जिट पोल की है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आ रहे एग्जिट पोल इस बात का संकेत देते हैं कि बिहार में एनडीए या महागठबंधन में कौन सरकार बना सकता है।

एग्जिट पोल से यह भी पता चलेगा कि बिहार के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी जन सुराज पार्टी के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम सहित तमाम अन्य छोटे दलों को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी?

एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में क्या होता है अंतर? जानें कैसे किया जाता है सर्वे

एनडीए- जिसमें बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और आरएलएम शामिल हैं। दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) और वामपंथी दल शामिल हैं। 

बिहार के पिछले चुनाव में एग्जिट पोल्स ने क्या बताया था, असल नतीजे कितने अलग?

Live Updates
15:11 (IST) 11 Nov 2025

बिहार में बदलाव होगा- तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। बदलाव होगा… लोग 14 नवंबर को हमें बताएंगे कि किसने क्या विकास किया है। मैं खुद को महुआ में नंबर 1 देखता हूं।”

15:07 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: 2020 के एग्जिट पोल में क्या हुआ था?

2020 के विधानसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन को भारी बढ़त दिखाई गई थी लेकिन नतीजे आए तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बहुमत हासिल करने के साथ ही सत्ता बरकरार रखी थी।

15:04 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: क्या होते हैं एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल चुनाव के दिन मतदाताओं के मतदान केंद्र से निकलने के तुरंत बाद आयोजित किए जाते हैं। ये सर्वे मतदाताओं से पूछते हैं कि उन्होंने किसे वोट दिया, जिससे चुनाव परिणामों का जनमत सर्वे की तुलना में ज़्यादा सटीक पूर्वानुमान मिलता है। एग्ज़िट पोल आधिकारिक गणना पूरी होने से पहले ही नतीजों के शुरुआती संकेत दे देते हैं।

14:16 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: 55,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा चुनाव- विद्या सागर केशरी

फारबिसगंज से बीजेपी उम्मीदवार विद्या सागर केशरी ने कहा, “…महिलाएं निडर बिहार के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व में लोग सुशासन की सरकार को ध्यान में रखकर मतदान कर रहे हैं…मैं कम से कम 55,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा।”

14:14 (IST) 11 Nov 2025
Bihar Election Exit Poll LIVE: अररिया में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने की बात कही थी।

13:55 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: असली मुद्दों बनाम ‘जुमलों’ की है लड़ाई- पवन खेड़ा

बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “बिहार में लड़ाई असली मुद्दों बनाम ‘जुमला’ की है। हम असली मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। आपने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भाषण सुने… चुनाव आयोग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।”

13:47 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Exit Poll LIVE: पिछली बार क्या रहे थे चुनाव नतीजे

बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला रहा था। एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली थी। एआईएमआईएम को 5, बसपा को 1, लोजपा (अविभाजित) को 1 और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।