Upendra Kushwaha News: राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। उस धमकी में साफ कहा गया है कि अगर एक विशेष पार्टी के पक्ष में लगातार बात की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। कुशवाहा की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉक्म एक्स पर सारी जानकारी साझा की गई है, बताया गया है कि कौन से नंबर से कितने बजे उन्हें धमकी मिली है।

उपेंद्र कुशवाहा लिखते हैं कि आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई।

आरएलएम प्रमुख ने आगे कहा कि SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियाँ अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है। अब बिहार की राजनीति में यह कोई पहली बार नहीं है जब लॉरेंस गैंग का जिक्र हुआ हो, इससे पहले पप्पू यादव भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें लॉरेंस गैंग से ही धमकी मिली है।

पप्पू यादव के लिए वायरल मैसेज में लिखा था कि आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे, हमारी तैयारी पूरी तरह मुकम्मल है, हमारे साथी भी तेरे पास पहुंच चुके हैं, तेरे गार्ड भी तुझे अब नहीं बचा सकते। अब इस धमकी को लेकर पप्पू यादव ने मीडिया से बात की थी। उनकी तरफ से जोर देकर बोला गया था कि उन्हें अब अपनी जान की परवाह नहीं है, लेकिन वे यह जरूर जानना चाहेंगे कि कोई शख्स जेल से कैसे धमकी दे सकता है, इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- कैश कांड के बाद जस्टिस वर्मा की ‘4 संदिग्ध हरकतें’