बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच दारोगा की हत्या की बड़ी खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सिवान जिले में एक सब-इंस्पेक्टर की निर्मम हत्या कर दी है। दारोगा का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आम लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है। जिस दारोगा की हत्या की गई है वो सिवान जिले में पोस्टेड थे।
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि ASI अनिरुद्ध छठ पर्व में शामिल होने दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को छोड़ कर एएसआई सिवान लौटे थे। वहीं, दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नवका टोला के अरहर के खेत में उनकी लाश मिली। उनका गला रेत दिया गया था और हाथ-पैर बंधे हुए थे।
SI की हत्या की जांच में जुटी पुलिस
हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार देर रात किसी मामले की जांच में गए हुए थे। लौटने के क्रम में अपराधियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। हमले में अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उन्हें झाड़ियों में फेंक दिया।
पढ़ें- बोकारो में आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार, अनिरुद्ध अपनी बाइक से सिरसाव गांव आए हुए थे। मौके पर उनकी बाइक भी सड़क किनारे खड़ी मिली। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दरौंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव की पहचान एसआई अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध कुमार पिछले करीब डेढ़ साल से दरौंदा थाने में पदस्थ थे।
