बिहार चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ चुकी है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस बार 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी को उम्मीद है कि उसका प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बेहतर रहेगा।
इस बीच न्यूज़18 इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में चिराग पासवान से पूछा गया कि क्या लोजपा डिप्टी सीएम पद के लिए दावेदारी पेश करेगी? इस सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा: “यह ऐसे विषय हैं जिन पर अभी चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। पहले सरकार बनने दीजिए। मुझे लगता है कि इन्हीं महत्वाकांक्षाओं की वजह से महागठबंधन का बेड़ा गर्क हुआ है।
चिराग पासवान की मन की बात
चिराग ने आगे कहा, “पहले सरकार बनने दो। हम एक-एक करके सारे काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता जीत है। उसके बाद देखेंगे कि किस पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा और फिर उसी आधार सभी की भूमिका तय होगी। इंटरव्यू में चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो चुनाव परिणाम में सिर्फ 20–25 दिन बचे हैं। 14 तारीख को नतीजे आ जाएंगे। मैं वैसे भी किसी सर्वे पर भरोसा नहीं करता। महागठबंधन बिखर चुका है। वह सीटों की संख्या तक तय नहीं कर पा रहा। जनता ऐसे उम्मीदवारों को चुनकर भेजें, जो सच में काम करें। राज्य सरकार और केंद्र सरकार प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करेगी।
बिहार चुनाव की पूरी कवरेज यहां देखें
चिराग का महागठबंधन पर तंज
इससे पहले एक और इंटरव्यू में चिराग ने कहा था कि NDA को इस बार बिहार की जनता समर्थन देगी और हम भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। हमारी जीत उम्मीद से बड़ी होगी। चिराग पासवान ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में दूसरी दीवाली होगी पर महागठबंधन के नेता नहीं मना पाएंगे।
चरण | वोटिंग की तारीख |
पहला चरण | 6 नवंबर |
दूसरा चरण | 11 नवंबर |
नतीजे | 14 नवंबर |