Bihar Elections Exit Poll: बिहार चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े सबके सामने आ चुके हैं। अलग-अलग सर्वे एजेंसियों द्वारा किए गए इस एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। वहीं अधिकांश अनुमानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती हुई दिखाई जा रही है। इन सभी एग्जिट पोल्स में सबसे ज्यादा खुशी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू के हिस्से आई है, क्योंकि उनकी पार्टी को सभी आंकड़ों में बड़ी बढ़त दिखाई जा रही है।

करीब 12 एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में जाता दिख रहा है, क्योंकि 12 में से 11 सर्वे एजेंसियों ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है तो वहीं ‘Journo Mirror’ एक मात्र सर्वे एजेंसी ने महागठबंधन की जीत का अनुमान लगाया है। ऐसे में पोल्स ऑफ पोल्स की बात करें तो एनडीए को 131 से 157 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि महागठबंधन 80 से 93 सीटें जीत सकती है। वहीं अन्य का खाते में 3 से 6 सीटें जाती दिख रही हैं।

जेडीयू के इतिहास में पहली बार पहुंचा था 50 से नीचे आकंड़ा

साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राज्य की 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें से पार्टी को 43 सीटों पर जीत मिली। साल 2003 में पार्टी के गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ था जब जेडीयू को 50 से भी कम सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि इस बार के चुनाव में जेडीयू ने एनडीए में शामिल होकर 101 सीटों पर चुनाव लड़ा है। चुनाव बाद आए एग्जिट पोल्स में जेडीयू को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। आइए सभी पोल्स के आंकड़ों को देखते हैं…

बिहार चुनाव के लिए किस एग्जिट पोल में किसे मिल रहा बहुमत? यहां देखिए सभी के आंकड़े

बिहार चुनाव में 11 नवंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद सभी एक्जिट पोल्स सामने आए। सर्वे एजेंसी ‘Matrize IANS’ ने जहां एनडीए को बहुमत दिया है वहीं जेडीयू को 67 से 75 सीटों दी हैं। ‘Peoples Insight’ नाम की सर्वे एजेंसी ने एनडीए को बहुमत के साथ ही जेडीयू के खाते में 55 से 60 सीटें जाने का अनुमान लगाया है। ‘Chanakya’ नाम की सर्वे एजेंसी ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। वहीं जेडीयू को 52 से 57 सीटें दिया है।

एनडीए को सबसे बड़ी जीत का अनुमान

‘Poll Diary’ नाम की सर्वे एजेंसी ने तो एनडीए को अब तक की सबसे बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है। एजेंसी ने एनडीए को 184 से 209 सीटों का अनुमान लगाया है। वहीं जेडीयू को 81 से 89 सीटें दी हैं। ‘TIF Research’ नाम की सर्वे एजेंसी ने एनडीए को बहुमत देते हुए जेडीयू के खाते में 64 से 71 सीटें दी हैं। ‘Polstrat’ नाम की सर्वे एजेंसी ने एनडीए को बहुमत देते हुए जेडीयू को 55 से 60 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान जताया है।