बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में बसपा ने 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले एक और लिस्ट मायावती की पार्टी जारी कर चुकी है। बसपा प्रमुख का दलित वोटरों पर खास ध्यान है और उसी आधार पर प्रत्याशियों का ऐलान हो रहा है।

प्रत्याशीविधानसभा का नामश्रेणीजिला
श्रीमती रिमझिम देवी126 – महुआसामान्यवैशाली
श्री विनय कुमार राम133 – समस्तीपुरसामान्यसमस्तीपुर
श्री सोनू कुमार118 – छपरासामान्यसारण
श्री अभिषेक कुमार123 – हाजीपुरसामान्यवैशाली
श्री संतोष राय135 – मोरवासामान्यसमस्तीपुर
मोहम्मद अब्दुल हक146 – बेगूसरायसामान्यबेगूसराय
श्री सुबोध कुमार राम147 – बखरी (सु.)अनु. जातिबेगूसराय
श्री दशरथ राम148 – अलौली (सु.)अनु. जातिखगड़िया
श्री सुनील कुमार चौधरी154 – पीरपैंती (सु.)अनु. जातिभागलपुर
श्री रविन्द्र कुमार दास167 – सूर्यगढ़ासामान्यलखीसराय
श्री परवल कुमार168 – लखीसरायसामान्यलखीसराय
श्री बनवारी कुमार171 – अस्थावाँसामान्यनालन्दा
श्री ललितेश्वर कुमार187 – मनेरसामान्यपटना
श्री मनोज कुमार190 – पालीगंजसामान्यपटना
श्री सुशान्त189 – मसौढ़ी (सु.)अनु. जातिपटना
श्री राम प्रवेश यादव191 – विक्रमसामान्यपटना
श्री मृत्युंजय भरद्वाज194 – आरासामान्यभोजपुर
श्री संजय कुमार197 – जगदीशपुरसामान्यपटना
श्री अलख निरंजन पाल185 – फतुहासामान्यपटना
श्री संजय कुमार220 – ओबरासामान्यऔरंगाबाद

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की राजनीति में सभी पार्टियों की नजर दलित वोटों पर भी रहती है। चमार, पासी, कुर्मी, महतो कुछ ऐसी जातियां हैं जिन पर बसपा की खास नजर रहती है। पार्टी ने राज्य में हमेशा से ही सीमित चुनाव लड़ रहा है, कुछ खास सीटों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस बार भी उसी रणनीति के तहत प्रत्याशियों का ऐलान हो रहा है।

वैसे एक तरफ बसपा ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है तो वहीं बीजेपी भी सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, एनडीए के दूसरे दलों ने भी ऐलान कर दिया है। लेकिन महागठबंधन में अभी भी आम सहमति नहीं बन पाई है, मुलाकातों का दौर तो जारी है, लेकिन सीटों को लेकर ऐलान नहीं हो पाया है। अगर सभी पार्टियों के उम्मीदवार जानने हैं तो तुरंत यहां क्लिक करें