बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी यादव की पार्टी राजद (RJD) को एक बड़ा झटका लगा है। नवादा जिले की दो विधानसभा सीटों — नवादा और रजौली — से उनके विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। विधायक विभा देवी और प्रकाश वीरा ने तत्काल प्रभाव से पार्टी छोड़ दी है। दोनों ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंप दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही विधायक अब जेडीयू में शामिल हो सकते हैं और इस बार के बिहार चुनाव में एनडीए के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं। फिलहाल, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दोनों विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

विभा देवी और प्रकाश वीरा का इस्तीफा देना इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही दोनों विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मंच पर दिखाई दिए थे। चुनावी मौसम में कई नेता इस समय दल-बदल का खेल खेल रहे हैं। जेडीयू के कई नेताओं ने भी इस्तीफा देकर महागठबंधन का दामन थाम लिया है।

वहीं, सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों में खींचतान जारी है। एक तरफ महागठबंधन में कांग्रेस ने 60 सीटों पर दावा ठोक दिया है, तो दूसरी ओर एनडीए में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहे। इसी वजह से उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हो रही है।

इधर, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने जरूर 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। खबर है कि सोमवार को वह अपनी दूसरी सूची भी जारी कर सकते हैं। इस बार बिहार चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।