बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार और अभिनेता पवन सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि अमित शाह से मुलाकात करने से पहले पवन सिंह ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करने के बाद पवन सिंह ने कहा कि जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पर आज फोटो देखकर सांप लोट रहा होगा।
पवन सिंह ने क्या कहा?
पवन सिंह ने अपने X हैंडल पर लिखा, “जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते है। आज हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया। मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पाॅवर लगाएगा।”
उपेंद्र कुशवाहा से पवन सिंह ने लिया आशीर्वाद
पवन सिंह और उपेंंद्र कुशवाहा की मुलाकात के दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में विनोद तावड़े ने कहा कि पवन सिंह बीजेपी में थे और बीजेपी में रहेंगे। विनोद तावड़े ने कहा कि पवन सिंह को उपेंद्र कुशवाहा ने आशीर्वाद दिया है और आने वाले चुनाव में पवन सिंह बीजेपी कार्यकर्ता के नेता सक्रिय रूप से काम करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा की हार का कारण बने थे पवन सिंह
बता दें कि पवन सिंह पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काराकाट सीट से चुनाव लड़े थे और यहीं से एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा लड़े थे। इसी वजह से बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
पवन सिंह के चुनाव लड़ने की वजह से यहां वोटों का बंटवारा हुआ और सीपीआई (एम-एल) (एल) के राजा राम सिंह एक लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा की हार का कारण पवन सिंह माने जाते हैं।