बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी क्रम में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल न्याय यात्रा निकाली है। चार दिनों तक यह यात्रा चलेगी। इसी को लेकर ओवैसी किशनगंज पहुंचे थे, जहां पर उनके निशाने पर एनडीए के साथ-साथ आरजेडी भी रही। सभा के दौरान ओवैसी के निशाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रहे। इसके अलावा उन्होंने उनके सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी निशाना साधा।
सीमांचल की जनता मेरे साथ है- ओवैसी
ओवैसी पर विपक्ष भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाता रहता है। विपक्ष का कहना होता है कि ओवैसी जहां पर चुनाव लड़ते हैं, वहां विपक्ष के वोट काटते हैं और इससे बीजेपी को फायदा होता है। इसी को लेकर ओवैसी ने कहा, “सीमांचल की जनता मेरे साथ है। AIMIM की वजह से वोट नहीं कटता, तुम्हारा वोटर जाकर मोदी की गोद में बैठ गया, इसलिए वोट कट जाता है। मैंने कभी बीजेपी का साथ नहीं दिया और हमेशा तीन तलाक का विरोध किया।”
तेजस्वी यादव के सलाहकार को ओवैसी ने घेरा
ओवैसी ने कहा कि हां मैं हैदराबाद से आया हूं, चांद से नहीं आया हूं। तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव का नाम लिए बगैर ओवैसी ने कहा, “जो हरियाणा से आकर बिहार में एमपी बन जाता है, उससे तुम्हारे पेट में दर्द नहीं होता। लेकिन मुझसे होता है। मैं हैदराबाद से जरूर आया हूं लेकिन जब तक जिंदा रहूंगा तब तक बिहार और सीमांचल आता रहूंगा। दुनिया की कोई ताकत मुझे सीमांचल आने से नहीं रोक सकती।”
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर मेरे आने से तुम्हारी नींद हराम हो गई है, तुम्हारा चैन बर्बाद हो गया है तो मेरा आना सफल हुआ। ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके लोग आवाम को धोखा दे रहे थे।
बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य ने भी संजय यादव का विरोध किया है। हालांकि दोनों ने संजय यादव का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि परिवार में रार के पीछे की वजह संजय यादव ही हैं। संजय यादव तेजस्वी के साथ साए की तरह खड़े रहते हैं। तेज प्रताप इशारों इशारों में कई बार संजय यादव को घेर चुके हैं। वहीं हाल ही में रोहिणी आचार्य का विवाद भी संजय यादव से जोड़ा जा रहा है।