Tej Pratap Lashes At Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कभी सीधे नाम लेकर निशाना साधा जा रहा है, तो कभी बिना नाम लिए तंज कसे जा रहे हैं। अब तेज प्रताप ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने छोटे भाई तेजस्वी को ‘नादान’ बता दिया है।

तेज प्रताप ने कहा, “हमारे छोटे भाई नादान हैं। वह कहते हैं कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। लेकिन मैं अपने छोटे भाई को याद दिलाना चाहता हूं कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता है। वही तो असली मालिक है। लोकतंत्र में सबसे बड़ा जनता को ही माना जाता है, कोई पार्टी या परिवार उससे बड़ा नहीं हो सकता।” उन्होंने आगे कहा, “महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है। मेरे लिए पार्टी या परिवार से बढ़कर जनता है। लेकिन किसी को यह नहीं कहना चाहिए कि जनता असली मालिक नहीं है। जनता ही सब कुछ तय करती है।”

जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप का यह बयान उस समय आया है जब तेजस्वी यादव ने हाल ही में वैशाली जिले की महुआ सीट पर एक जनसभा में अपने बड़े भाई पर बिना नाम लिए निशाना साधा था। तेजस्वी ने कहा था, “कोई आए, कोई जाए, पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है। पार्टी हमारी मां-बाप है। पार्टी है तभी सब कुछ है। अगर पार्टी ही नहीं रहेगी, तो कुछ भी नहीं रहेगा। महुआ से लालटेन और लालू यादव का झंडा लहराना जरूरी है। जनता को इस पर कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। जब लालटेन जलेगी, तभी तेजस्वी यादव की सरकार बिहार में बनेगी।”

वैसे, इससे पहले राघोपुर में तेजस्वी के लिए प्रचार करने आईं रोहिणी आचार्य ने कहा था कि उनका आशीर्वाद तेज प्रताप के साथ है। उन्होंने जोर देकर कहा था कि तेज प्रताप जनता की सेवा करें और जीत हासिल करें। उन्होंने भावनात्मक अंदाज में कहा, “हर बहन यही चाहती है कि उसका पूरा परिवार एकजुट रहे।”

बिहार चुनाव की पूरी कवरेज यहां देखें