बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इस बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर में स्ट्रांग रूम का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अच्छी तैयारी की है और सब अच्छा दिख रहा है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के नेपाल वाले बयान पर भी बयान दिया।

Mahua Election Result 2025

फालतू आदमी है सुनील सिंह- तेज प्रताप

राजद एमएलसी सुनील सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर चुनाव में धोखाधड़ी हुई तो बिहार दूसरा नेपाल या बांग्लादेश बन जाएगा। पत्रकारों ने जब इस बयान पर सवाल पूछा तो तेज प्रताप ने कहा, “वो फालतू आदमी है। FIR हुआ है, यह अच्छी बात है। ऐसे घटिया लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमारा दल अलग है लेकिन गलत बोला है। यह लोग अपना छवि दिखा रहे हैं और जनता देख रही है। चुनाव के नतीजे आए नहीं, सरकार बना नहीं और यह लोग बोलना शुरू कर दिए।”

क्या कहा था आरजेडी एमएलसी ने?

सुनील सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “2020 में चार-चार घंटे मतगणना रुकवा दी गई थी। पूरी जनता सड़क पर आ जाएगी और वो दृश्य देखने को मिलेगा जो नेपाल में देखने को मिला है। इसके बाद हम लोग सड़क पर उतर जाएंगे। नहीं तो जिस तरह से नेपाल, बंग्लादेश और श्रीलंका में जिस प्रकार सत्ता के विरोध में लहर उठी, वैसी स्थिति बन जाएगी। हालात पर काबू करना मुश्किल होगा। सरकार में शामिल लोग गड़बड़ी कर सकते हैं। इस बार ऐसा किया तो महंगा पड़ेगा।”

Bihar Election Result 2025 LIVE

सुनील सिंह ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मतदाता वोट के लिए लाइन में लगे थे और एग्जिट पोल आने लगे। उन्होंने कहा कि 4 करोड़ 98 लाख वोट दिया गया फिर 50 से कम सीट आरजेडी को जैसे मिल रही? सुनील सिंह ने कहा कि बिहार के लोग अचंभित हैं कि वोट गठबंधन को मिल रहा फिर एनडीए को जीत कैसे? सुनील सिंह ने एग्जिट पोल को साजिश बताया।