Bihar Chunav LIVE Updates: बिहार विधानसभा के लिए गुरुवार को पहले फेज की वोटिंग होगी। मंगलवार को पहले चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया था। अब सभी नेता दूसरे फेज के प्रचार में जुट गए हैं। बांका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी सेना के जवानों का एक ही धर्म है। वह धर्म है ‘सैन्य धर्म’। इसके अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं है। हमारी सेना को राजनीति में न घसीटें। जब भी इस देश पर संकट आया है, हमारे सैनिकों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन करके भारत का सिर ऊंचा किया है। जाति, संप्रदाय और धर्म की इस राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है और हमारी सोच है कि समाज के सभी वर्गों का उत्थान होना चाहिए। हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम जाति, संप्रदाय या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहते। हमारे देश के ऋषियों और लोगों ने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं।”
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
इस लालटेन ने बिहार को हमेशा अंधेरे में रखा है- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “आज तक बताइए उन्होंने कौन से वादे पूरे किए? मैं तो यही कहूंगी कि इनके पूरे कार्यकाल में बिहार की जनता ने सिर्फ नुकसान ही किया, पाया कुछ नहीं। जानवरों का चारा गया, लोगों की कमाई गई, बहनों की इज्जत गई। दिया क्या? इस लालटेन ने बिहार को हमेशा अंधेरे में रखा है और कांग्रेस के हाथ ने हमेशा लोगों पर अत्याचार किया है।”
ना ही सीएम और ना ही पीएम पद खाली- शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “लालू जी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं, लेकिन न तो सीएम और न ही पीएम का पद खाली है। पीएम लंबे समय तक देश की सेवा करते रहेंगे। बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और सरकार बनाएगी। अमित शाह जी ने कहा है कि एनडीए 160-180 सीटें जीतेगी। राहुल गांधी प्रचार करते नहीं दिख रहे।”
राहुल गांधी का बयान शर्मनाक- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने राहुल गांधी के ‘सेना 10% लोगों के नियंत्रण में’ वाले बयान की कड़ी निंदा की और इसे ‘शर्मनाक और विभाजनकारी’ बताया।
राहुल गांधी के बयान पर सीएम रेखा गुप्ता ने बोला हमला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “ये वही पार्टियां हैं जो सालों से जाति की राजनीति करती आ रही हैं और अब सेना को भी इसमें घसीट रही हैं। ये बेहद शर्म की बात है। जो लोग विदेश जाकर देश के बारे में बुरा बोल सकते हैं, जो सेना पर सवाल उठाते हैं, जो देश की सुरक्षा से समझौता करते हैं, जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं।”
भारत अब दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में नहीं जाना जाता- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ आतंकवादी चुपके से घुस आए। वे खुलेआम नहीं आए; वे चोरी-छिपे घुस आए। हमारे कुछ जवान अपने परिवारों के साथ कश्मीर के पहलगाम गए थे। उनका धर्म पूछकर उन्हें मार डाला गया। उसके बाद क्या हुआ, यह बताने की ज़रूरत नहीं है। हमने ऑपरेशन सिंदूर में सभी बड़े आतंकवादी ठिकानों, बड़े आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को मिटा दिया। हमारा ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे फिलहाल टाल दिया गया है। हम एक और ऑपरेशन शुरू करेंगे और उन्हें तबाह कर देंगे। भारत अब दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में नहीं जाना जाता। भारत अब दुनिया में एक शक्तिशाली देश के रूप में जाना जाता है।”
हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं- राजनाथ सिंह
राहुल गांधी के बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी सेना के जवानों का एक ही धर्म है। वह धर्म है ‘सैन्य धर्म’। इसके अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं है। हमारी सेना को राजनीति में न घसीटें। जब भी इस देश पर संकट आया है, हमारे सैनिकों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन करके भारत का सिर ऊँचा किया है। जाति, संप्रदाय और धर्म की इस राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुँचाया है, और हमारी सोच है कि समाज के सभी वर्गों का उत्थान होना चाहिए। हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम जाति, संप्रदाय या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहते। हमारे देश के ऋषियों और लोगों ने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं।”
बिहार पुरानी राजनीति से पूरी तरह मुक्त होना चाह रहा – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर कहा, “हर दिशा से उमड़ा यह जनसागर बता रहा है कि 20 वर्ष पुरानी सरकार बदल अब बिहार पुरानी राजनीति से पूरी तरह मुक्त होना चाह रहा है!”
बिहार चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं- बिहार के डीजीपी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले , बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, “सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल शाम, मैंने सभी एसपी से बात की, और अधिकांश चीजें कल ही पूरी हो गईं। आज, सुरक्षा बल (अपनी तैनाती के लिए) रवाना होंगे। मौन अवधि प्रभावी है। सभी टीमें अपना काम कर रही हैं। नकदी, हथियार और नशीले पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं। इसलिए, प्रशासन की सभी टीमें, विभिन्न विभाग, राज्य और केंद्र की एजेंसियां सतर्क हैं। प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होंगे।”
किसी भी संस्था की भागीदारी इंद्रधनुषी होनी चाहिए- मनोज झा
औरंगाबाद के कुटुम्बा में एक रैली के दौरान लोकसभा नेता राहुल गांधी के बयान पर, राजद सांसद मनोज झा कहते हैं, “इसे व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखें। कोई भी संगठन या संस्था जो भारत के चरित्र को प्रतिबिंबित करती है, उसकी भागीदारी इंद्रधनुषी होनी चाहिए।”
नीतीश सरकार ने हमारे धार्मिक स्थलों के उत्थान के लिए सराहनीय काम किया- अनुराग ठाकुर
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, “गुरुओं के जीवन से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। पटना साहिब से हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ही संदेश है कि हमें गुरु नानक देव जी के जीवन से बहुत कुछ सीखना चाहिए। हमें उनके सिखाए और दिखाए रास्ते पर चलते रहना चाहिए। हमें अपने देश का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए। वर्तमान सरकार ने हमारी संस्कृति और हमारे धार्मिक स्थलों के उत्थान के लिए जो काम किया है, वह अभूतपूर्व है।”
कोई भी गरीबों को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता- ललन सिंह
अपने वायरल वीडियो और उस पर हुई एफआईआर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “अगर कोई पूरा वीडियो देखेगा, तो उसे राजद का ट्वीट भ्रामक लगेगा। जिस गांव का यह वीडियो सामने आया है, वहां एक राजद नेता रहता है। वह लोगों को धमकाता है और उन्हें बूथ पर न जाने के लिए डराता है। मैंने कहा कि अगर नेता गरीबों को धमकाते और डराते हैं, तो गाँव के लोगों को उन्हें घेरकर बंद कर देना चाहिए। अगर वे (ऐसे नेता) वोट देने जाना चाहते हैं, तो उन्हें मतदान केंद्र ले जाएं और उसके बाद उन्हें अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर करें। कोई भी गरीबों को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता।
केवल नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे- रामकृपाल यादव
बिहार चुनाव पर दानापुर से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद यादव एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे हैं। उनका उम्मीदवार इस समय जेल में है, फिर भी वह उसकी ओर से प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है, केवल नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे और कोई नहीं।”
एनडीए 170 से ज्यादा सीटें जीत सकता है- ब्रजेश पाठक
बिहार विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह महागठबंधन के लिए पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा। 20 साल बाद भी कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। एनडीए 170 से ज्यादा सीटें जीत सकता है।”
एनडीए की बनेगी सरकार- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट है कि एनडीए दो-तिहाई बहुमत से यहां सरकार बनाने जा रहा है। बिहार की जनता ने अपना मन बना लिया है, और उन्होंने यह मन इसलिए बनाया है क्योंकि नीतीश कुमार ने पिछले बीस वर्षों में यहां विकास को गति दी है। अगर कोई बिहार की प्रतिष्ठा न केवल पूरे भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ा सकता है, तो वह एनडीए सरकार है।
वीआईपी पार्टी ने राजनीतिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया है- नीरज कुमार
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार संतोष सहनी द्वारा गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन वापस लेने पर, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “वीआईपी पार्टी ने राजनीतिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया है। आप उम्मीदवार खड़ा करते हैं और बाद में नामांकन वापस ले लेते हैं। किसके दबाव में आप नामांकन वापस ले रहे हैं। अति पिछड़ा वर्ग उन्हें दंडित करेगा। अति पिछड़ों के खिलाफ यह राजनीतिक अन्याय तेजस्वी यादव की राजनीतिक सामंतवाद की एक प्रक्रिया है।”
मुकेश सहनी ने गौरा बौराम से नामांकन वापस लिया
विकासशील इंसान पार्टी के संयोजक मुकेश सहनी द्वारा दरभंगा की गौरा बौराम सीट से अपने भाई का नामांकन वापस लेने पर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “यह उनका फैसला है।”
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने बिहार की कला-संस्कृति को लोकगीतों के माध्यम से एक नई पहचान दी, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीत हमेशा जनमानस में रचे-बसे रहेंगे।”
शारदा सिन्हा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने पोस्ट कर लिखा, “बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। स्व० शारदा सिन्हा जी के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गीत बिहार समेत देश के सभी भागों में आज भी गूंजा करते हैं। बिहार की भूमि, संगीत जगत और संगीत प्रेमियों में उनकी स्मृति हमेशा रहेगी।”
