बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग होगी। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। पहले चरण के लिए उम्मीदवारों ने 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए, 18 अक्टूबर को जांच हुई और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर थी। चुनाव के पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
पहले फेज में इन सीटों पर होगी वोटिंग: पहले फेज में आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबर्षा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हयाघाट, बहादुरपुर, केओटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचाहा (एससी), सकरा (एससी), कुरहानी, मुजफ्फरपुर, कांति, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोटे प्रखण्ड, भोरे (एससी), हथुआ, सिवान, ज़िरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंधा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनेपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगरिया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, अस्थावान, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहारा, आरा, अगियाओन (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव और राजपुर (एससी) सीटों पर वोटिंग होगी। तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, मैथिली ठाकुर और खेसारी लाल यादव जैसे कई चर्चित नाम मैदान में हैं। जनता इसी चरण में इन नेताओं के भाग्य का फैसला करने जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
लोगों ने दी समस्याओं की जानकारी- मैथिली ठाकुर
गायिका और अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "इस क्षेत्र के लोग मुझे यहां की सड़कों की दुर्दशा के बारे में बता रहे हैं और उनकी मरम्मत करवाने का आग्रह कर रहे हैं। यहां एक डिग्री कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय और रोज़गार के अवसरों के लिए उद्योग लगाने की भी ज़रूरत है।"
ऐतिहासिक जीत के साथ बिहार में बनाएंगे सरकार - केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हम शांत और संयमित हैं। हमें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है। हम ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाएंगे। मैं हर बिहारी से वोट करने का आग्रह करता हूं।"
हर मतदान केंद्र पर पुलिस तैनात- एसपी
बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान से पहले पटना की एसपी दीक्षा ने कहा, "आज रात एरिया डोमिनेशन किया जाएगा और गश्ती दल छापेमारी करेंगे। सुबह से जोनल और सुपर जोनल स्तर पर जांच होगी। त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया है। संचार चैनल स्थापित किए गए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मतदाता शांतिपूर्वक मतदान करेंगे। हर मतदान केंद्र पर सीएपीएफ और राज्य पुलिस तैनात की गई है। मतदान दलों के लिए नावों की व्यवस्था की गई है।"
मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह बीजेपी में शामिल
विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले मुंगेर सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने अचानक पार्टी छोड़ दी और वह बीजेपी में शामिल हो गए। संजय सिंह के इस कदम से मुंगेर में चुनावी राजनीति पर असर पड़ सकता है। बिहार में कल पहले चरण की वोटिंग है।
तीन अलग-अलग वक्त पर होगा मतदान
बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान तीन अलग-अलग समय पर होगा। 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इनमें तारापुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, मुंगेर और जमालपुर शामिल हैं। सिमरी बख्तियारपुर और महिषी सीट पर वोटिंग सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगी। सूर्यगढ़ा सीट के 56 बूथों पर भी यही समय रहेगा। जबकि बाकी 105 सीटों पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
बच्चों की शिक्षा और रोज़गार के लिए वोट करें- प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "हम बिहार की जनता से बस एक ही अपील करेंगे। पिछले तीन सालों में आपको एक रास्ता दिखाया गया है कि एक बार अपने बच्चों के लिए, उनकी शिक्षा और रोज़गार के लिए वोट ज़रूर करें। इसके लिए वोट करें। 14 नवंबर के बाद किसी भी बच्चे को 10-12 हज़ार रुपये के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर न जाना पड़े। छठ के दौरान हर साल लोगों को परेशानी होती है। इस बार ऐसा इंतज़ाम करें कि बिहार के बच्चों को बिहार से बाहर न जाना पड़े।"
वे अदालत क्यों नहीं गए?- गिरिराज सिंह
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा चुनाव में वोटों की हेराफेरी के दावों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "वे झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते। अगर उनमें हिम्मत है, तो वे अदालत क्यों नहीं गए?... उन्होंने कहा कि 10% लोग सेना पर राज करते हैं। राहुल गांधी की जाति क्या है? देश की जनता भी जानना चाहती है। आप जाति के प्रचारक बन गए हैं। सेना पर सवाल उठाकर, सेना के शौर्य का अपमान करके, क्या आप पाकिस्तान के समर्थन में खड़े हैं? एक गरीब का बेटा सेना में जाता है। आपको उस दर्द का अंदाजा नहीं होगा।"
मैथिली ठाकुर और विजय सिन्हा की अग्निपरीक्षा पहले चरण में
बिहार विधान सभा चुनाव के लिए छह नवंबर को हो रहे मतदान के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मैथिली ठाकुर की सीट पर भी वोटिंग होगी। मैथिली ठाकुर अलीनगर से उम्मीदवार हैं। विजय सिन्हा लखीसराय से प्रत्याशी हैं।
सपा के माफिया के मकानों पर चलाए बुलडोजर- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया में कहा, "कांग्रेस और राजद का उत्तर प्रदेश में एक साथी है- सपा। सपा का एक माफिया चेला था, जिसने लखनऊ में सपा सरकार के दौरान गरीबों और सरकार की ज़मीन पर चार किलेनुमा मकान बनवा दिए, हमने उस जमीन को समतल किया और फिर उसी जमीन पर गरीबों के लिए ऊंची इमारतें बना दी गईं।"
मेरा भाई सेना का भला चाहता है- प्रियंका गांधी
राहुल गांधी के "10% आबादी का सेना पर नियंत्रण है" वाले बयान पर, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मोदी जी को मैं समझाती हूं कि वो एक अपमान मंत्रालय खोल ले। मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो। मेरा भाई सेना का भला चाहता है और इस देश का भक्त है। वह इन लोगों के खिलाफ खड़ा है; वह निडर है और पूरे देश को सच्चाई दिखाता है।"
पहले चरण में सीएम उम्मीदवार और डिप्टी सीएम का चुनावी भाग्य दाँव पर
बिहार चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान छह नवंबर को होगा। पहले चरण में जिन वीआईपी उम्मीदवारों का चुनाव भाग्य दाँव पर होगा उनमें महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव और एनडीए सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर विधान सभा से प्रत्याशी हैं और सम्राट चौधरी तारापुर विधान सभा से कैंडिडेट हैं।
पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंटों को ईवीएम सौंपते हुए
पटना के एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंटों को ईवीएम सौंपते हुए। बिहार में कल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा।
NDA का मतलब है HIRA- जेपी नड्डा
बिहार में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "NDA का मतलब है HIRA हाईवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरपोर्ट। ये विकास के प्रतीक बन गए हैं।"
रक्षा मंत्री ने की नीतीश कुमार की तारीफ
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "राजद के कार्यकाल में बिहार में भय का माहौल था। उनके मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे थे। पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने साबित कर दिया है कि सरकार ईमानदारी से चलाई जा सकती है। कोई उन पर उंगली नहीं उठा सकता। क्या आप ऐसे लोगों (राजद) को दोबारा चुनेंगे? फैसला आपके हाथ में है।"
हमने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी- नीतीश कुमार
ग्वाल बस्ती में एक रैली के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा , "हमने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी, बिहार की शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए कई नए स्कूल खोले और शिक्षकों की भर्ती की। शुरुआती शंकाओं के बावजूद, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से, हमने 2.58 लाख सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की और 28,976 संविदा शिक्षकों को नियमित किया।"
कांग्रेस नहीं चाहती थी कि सीमावर्ती इलाकों में बेहतर सड़कें बनें- राजनाथ सिंह
बांका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा, "कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीमावर्ती इलाकों में बेहतर सड़कें बनें।"
इस लालटेन ने बिहार को हमेशा अंधेरे में रखा है- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "आज तक बताइए उन्होंने कौन से वादे पूरे किए? मैं तो यही कहूंगी कि इनके पूरे कार्यकाल में बिहार की जनता ने सिर्फ नुकसान ही किया, पाया कुछ नहीं। जानवरों का चारा गया, लोगों की कमाई गई, बहनों की इज्जत गई। दिया क्या? इस लालटेन ने बिहार को हमेशा अंधेरे में रखा है और कांग्रेस के हाथ ने हमेशा लोगों पर अत्याचार किया है।"
ना ही सीएम और ना ही पीएम पद खाली- शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "लालू जी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं, लेकिन न तो सीएम और न ही पीएम का पद खाली है। पीएम लंबे समय तक देश की सेवा करते रहेंगे। बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और सरकार बनाएगी। अमित शाह जी ने कहा है कि एनडीए 160-180 सीटें जीतेगी। राहुल गांधी प्रचार करते नहीं दिख रहे।"
राहुल गांधी का बयान शर्मनाक- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने राहुल गांधी के 'सेना 10% लोगों के नियंत्रण में' वाले बयान की कड़ी निंदा की और इसे 'शर्मनाक और विभाजनकारी' बताया।
राहुल गांधी के बयान पर सीएम रेखा गुप्ता ने बोला हमला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "ये वही पार्टियां हैं जो सालों से जाति की राजनीति करती आ रही हैं और अब सेना को भी इसमें घसीट रही हैं। ये बेहद शर्म की बात है। जो लोग विदेश जाकर देश के बारे में बुरा बोल सकते हैं, जो सेना पर सवाल उठाते हैं, जो देश की सुरक्षा से समझौता करते हैं, जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं।"
भारत अब दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में नहीं जाना जाता- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कुछ आतंकवादी चुपके से घुस आए। वे खुलेआम नहीं आए; वे चोरी-छिपे घुस आए। हमारे कुछ जवान अपने परिवारों के साथ कश्मीर के पहलगाम गए थे। उनका धर्म पूछकर उन्हें मार डाला गया। उसके बाद क्या हुआ, यह बताने की ज़रूरत नहीं है। हमने ऑपरेशन सिंदूर में सभी बड़े आतंकवादी ठिकानों, बड़े आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को मिटा दिया। हमारा ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे फिलहाल टाल दिया गया है। हम एक और ऑपरेशन शुरू करेंगे और उन्हें तबाह कर देंगे। भारत अब दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में नहीं जाना जाता। भारत अब दुनिया में एक शक्तिशाली देश के रूप में जाना जाता है।"
हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं- राजनाथ सिंह
राहुल गांधी के बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारी सेना के जवानों का एक ही धर्म है। वह धर्म है 'सैन्य धर्म'। इसके अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं है। हमारी सेना को राजनीति में न घसीटें। जब भी इस देश पर संकट आया है, हमारे सैनिकों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन करके भारत का सिर ऊँचा किया है। जाति, संप्रदाय और धर्म की इस राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुँचाया है, और हमारी सोच है कि समाज के सभी वर्गों का उत्थान होना चाहिए। हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम जाति, संप्रदाय या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहते। हमारे देश के ऋषियों और लोगों ने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं।"
बिहार पुरानी राजनीति से पूरी तरह मुक्त होना चाह रहा - तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर कहा, "हर दिशा से उमड़ा यह जनसागर बता रहा है कि 20 वर्ष पुरानी सरकार बदल अब बिहार पुरानी राजनीति से पूरी तरह मुक्त होना चाह रहा है!"
बिहार चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं- बिहार के डीजीपी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले , बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल शाम, मैंने सभी एसपी से बात की, और अधिकांश चीजें कल ही पूरी हो गईं। आज, सुरक्षा बल (अपनी तैनाती के लिए) रवाना होंगे। मौन अवधि प्रभावी है। सभी टीमें अपना काम कर रही हैं। नकदी, हथियार और नशीले पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं। इसलिए, प्रशासन की सभी टीमें, विभिन्न विभाग, राज्य और केंद्र की एजेंसियां सतर्क हैं। प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होंगे।"
किसी भी संस्था की भागीदारी इंद्रधनुषी होनी चाहिए- मनोज झा
औरंगाबाद के कुटुम्बा में एक रैली के दौरान लोकसभा नेता राहुल गांधी के बयान पर, राजद सांसद मनोज झा कहते हैं, "इसे व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखें। कोई भी संगठन या संस्था जो भारत के चरित्र को प्रतिबिंबित करती है, उसकी भागीदारी इंद्रधनुषी होनी चाहिए।"
नीतीश सरकार ने हमारे धार्मिक स्थलों के उत्थान के लिए सराहनीय काम किया- अनुराग ठाकुर
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "गुरुओं के जीवन से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। पटना साहिब से हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ही संदेश है कि हमें गुरु नानक देव जी के जीवन से बहुत कुछ सीखना चाहिए। हमें उनके सिखाए और दिखाए रास्ते पर चलते रहना चाहिए। हमें अपने देश का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए। वर्तमान सरकार ने हमारी संस्कृति और हमारे धार्मिक स्थलों के उत्थान के लिए जो काम किया है, वह अभूतपूर्व है।"
कोई भी गरीबों को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता- ललन सिंह
अपने वायरल वीडियो और उस पर हुई एफआईआर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "अगर कोई पूरा वीडियो देखेगा, तो उसे राजद का ट्वीट भ्रामक लगेगा। जिस गांव का यह वीडियो सामने आया है, वहां एक राजद नेता रहता है। वह लोगों को धमकाता है और उन्हें बूथ पर न जाने के लिए डराता है। मैंने कहा कि अगर नेता गरीबों को धमकाते और डराते हैं, तो गाँव के लोगों को उन्हें घेरकर बंद कर देना चाहिए। अगर वे (ऐसे नेता) वोट देने जाना चाहते हैं, तो उन्हें मतदान केंद्र ले जाएं और उसके बाद उन्हें अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर करें। कोई भी गरीबों को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता।
केवल नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे- रामकृपाल यादव
बिहार चुनाव पर दानापुर से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद यादव एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे हैं। उनका उम्मीदवार इस समय जेल में है, फिर भी वह उसकी ओर से प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है, केवल नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे और कोई नहीं।"
एनडीए 170 से ज्यादा सीटें जीत सकता है- ब्रजेश पाठक
बिहार विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "यह महागठबंधन के लिए पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा। 20 साल बाद भी कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। एनडीए 170 से ज्यादा सीटें जीत सकता है।"
एनडीए की बनेगी सरकार- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह स्पष्ट है कि एनडीए दो-तिहाई बहुमत से यहां सरकार बनाने जा रहा है। बिहार की जनता ने अपना मन बना लिया है, और उन्होंने यह मन इसलिए बनाया है क्योंकि नीतीश कुमार ने पिछले बीस वर्षों में यहां विकास को गति दी है। अगर कोई बिहार की प्रतिष्ठा न केवल पूरे भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ा सकता है, तो वह एनडीए सरकार है।
