बिहार चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है, एनडीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है, महागठबंधन में अभी भी माथापच्ची जारी है। खबर है कि महागठबंधन को एक से दो दिन और लग सकते हैं। दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर से तीन दिन के बिहार दौरे पर जा रहे हैं, एनडीए की रणनीति को धार देने का काम होगा।

इसके अलावा जन सुराज में इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है। उम्मीदवारों की दो सूची तो सामने आ चुकी है, लेकिन कई सीटों पर दावा है कि गलत प्रत्याशी को टिकट दिया गया है, वादा किसी को किया गया और टिकट किसी और को दिया गया। जन सुराज ने तो अपनी पहली सूची जारी कर दी है, दूसरी आज आने वाली है।

बिहार चुनाव में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़ें-

Live Updates
23:58 (IST) 14 Oct 2025

बिहार चुनाव: AAP ने 48 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, देखें पूरी सूची

AAP List: आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। अब तक AAP 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

बिहार चुनाव: AAP ने 48 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, देखें पूरी सूची
23:37 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: हम RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक कर रहे हैं- कांग्रेस नेता शकील अहमद खान

कांग्रेस CEC की बैठक के बाद, बिहार कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, “हम RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक कर रहे हैं… हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है… कल पटना में महागठबंधन के नेताओं के बीच चर्चा होगी और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी…”

20:54 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: जन सुराज ने राघोपुर विधानसभा सीट से चंचल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया

जन सुराज ने राघोपुर विधानसभा सीट से चंचल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

16:30 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हम सभी पांच दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे… यह (सीटों पर फैसला) शाम तक हो जाएगा। चर्चा चल रही है, शाम तक हो जाएगा… हम लोग मिलकर चर्चा कर रहे हैं।

16:28 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: संजय जयसवाल ने क्या कहा?

भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर कहा, “…हमने काफी नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया है। जिससे की नई ऊर्जा भाजपा में आए। सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और खासकर उन उम्मीदवारों जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं

16:27 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने क्या कहा

मैथिली ने कहा कि पटना मेरा हर हफ्ते आना जाना रहता है…जैसा मुझे आदेश मिलेगा वैसा मैं करूंगी। अभी मेरा उद्देश्य नहीं है कि मैं चुनाव लड़ूंगी। पार्टी जो आदेश देगी वो मैं करूंगी। बिहार चुनाव में किसकी सरकार बनेगी ये जनता निर्णय लेगी। बिहार में NDA के दौरान मैंने सुधार देखें हैं…मैं पटना आती रहती हूं बिहार में मेरा घर है मैं यहां आती रहती हूं और लोगों से मिलती रहती हूं। चुनाव को लेकर कुछ नहीं है

12:47 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: सम्राट चौधरी ने बड़ी जानकारी दी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट है। बैठकें चल रही हैं। हमने सीटों की संख्या तय कर ली है। अब सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। नीतीश कुमार हमारे नेता हैं… बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।”

12:46 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: क्या एनडीए में नाराजगी?

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “कहीं कोई नाराज़गी नहीं है, सब ठीक है। NDA पूरी चट्टानी एकता के साथ चुनाव लड़ेगा।”

12:46 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: चिराग ने सीट शेयरिंग पर बोला

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “NDA दलों के बीच (बिहार में) सीटों के बंटवारे का मुद्दा सौहार्दपूर्ण बातचीत से सुलझ गया है। कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी चर्चा सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम चरण में है।

12:45 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: जेडीयू को लगेगा बड़ा झटका

बिहार में जदयू और एनडीए को बड़ा झटका लगा है। जदयू सांसद अजय कुमार मंंडल ने सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

10:45 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: दिलीप जयसवाल का वार

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने महागठबंधन पर कहा, “…वहां आपस में स्पर्धा है एक दूसरे से आगे बढ़ने की और जो लोग INDI गठबंधन से जुड़े हैं वे अभी भी NDA की तरफ अपना प्रयास जारी रखते हैं लेकिन NDA अपने पांच पांडवों के साथ आगे बढ़ेगा और हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं

10:45 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: जेडीयू नेता नीतीश के खिलाफ प्रदर्शन

JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे। उन्होंने कहा, “हमें मुख्यमंत्री से मिलना है… टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे

08:41 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: नरेश म्हस्के का लालू पर निशाना

IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “… सभी जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्ट हैं

08:37 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: महागठबंधन कब करेंगे सीट शेयरिंग का ऐलान

महागठबंधन एक से दो दिनों में सीट शेयरिंग का ऐलान करने वाले हैं। नेताओं के मुताबिक कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है, इसी वजह से देरी हो रही है।

08:35 (IST) 14 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: बिहार दौरे पर जाएंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के बिहार दौरे पर जाने वाले हैं। वे 16 अक्टूबर से बिहार दौरे पर रहेंगे, एनडीए की रणनीति को धार देने का काम करेंगे।

23:15 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: महागठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार- तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम बिहार जीतने जा रहे हैं। महागठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है और 14 नवंबर से बिहार में बेरोजगारी जैसे मुद्दों का समाधान होना शुरू हो जाएगा। जहां तक ​​समझौते (महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे) की घोषणा की बात है, तो हम जल्द से जल्द इसकी घोषणा करने जा रहे हैं। अगले एक-दो दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।”

22:49 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: जनता जैसा उम्मीदवार चाहती है, वैसा ही उम्मीदवार उतारने की पूरी कोशिश- जन सुराज

उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा “अपने क्षेत्र में जनता जैसा उम्मीदवार चाहती है, वैसा ही उम्मीदवार उतारने की पूरी कोशिश की जा रही है।”

19:52 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: हम एनडीए के साथ- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन

बिहार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, “हम एनडीए के साथ हैं, एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। सीटों की बात छोड़ दें, तो हमारी प्रतिबद्धता एनडीए के प्रति है।”

19:06 (IST) 13 Oct 2025

हमारे नेता अदालत में इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे- भाई वीरेंद्र

आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा, “यह अदालत का मामला है। हमारे नेता अदालत में इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे और इसका सामना करेंगे।”

18:31 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: चिराग की पार्टी कब जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची?

चिराग पासवान की पार्टी उम्मीदवारों की सूची आज रात या कल जारी कर सकती है। लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने यह जानकारी दी है।

18:15 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम है, जिसमें तेज प्रताप यादव का भी नाम शामिल है। तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

17:36 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: पीके ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जन सुराज ने 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले जन सुराज 51 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है।

16:32 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: शांभवी चौधरी क्या बोलीं?

LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने NDA में सीट शेयरिंग पर कहा, “हमारा टारगेट है कि कैसे इन 29 सीट पर प्रदर्शन को मेंटेन कर सकें। लोकसभा चुनाव में हम 100% स्ट्राइक रेट से जीतकर 5 सांसद वाली पार्टी बने

16:31 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: राज्यवर्धन राठौर का तेजस्वी पर निशाना

राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा, “देश के कानून सभी के ऊपर लागू होते हैं, देश के कानून से कोई बड़ा नहीं है। पहले जो मिली-जुली सरकारें चलती थीं, उन्हें चलाने के लिए जो शर्तें रखी जाती थीं वो शर्ते आज की सरकार में नहीं चलती

14:37 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: तेजस्वी-राहुल में बात हुई?

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “INDIA गठबंधन में सभी विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। सभी विषयों पर बहुत सकारात्मक चर्चा हुई।

14:37 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: विजय चौधरी का बड़ा बयान

बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, “…NDA के सभी दल पूरी ताकत और समझदारी से चुनाव लड़ रहे हैं। जैसे सीटों की संख्या घोषित हुई, वैसे ही कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी यह भी बता दिया जाएगा।

14:36 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: एनडीए में नाराजगी? दिलीप जायसवाल ने दिया जवाब

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी NDA गठबंधन के नेता हैं। NDA पांडवों की तरह एकजुट है और दोनों नेता हमारे अभिभावक हैं। सब ठीक है। NDA ने पहले सीट बंटवारे की घोषणा की है…” RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “विपक्ष को पहले अदालत में जवाब देना चाहिए; आरोप तय हो चुके हैं। यह अदालती मामला है और इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

14:35 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: सीट शेयरिंग पर बोली कांग्रेस

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद सूची भी जारी कर दी जाएगी। हमारी कोशिश बिहार की जनता के लिए एक अच्छी सरकार बनाने की है जिससे गठबंधन को भी नुकसान न हो और बिहार को फायदा हो। बातचीत जारी है।

13:56 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: बीजेपी आज करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी आज शाम अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने जा रही है। सीट शेयरिंग पर फैसला पहले ही हो चुका है।

13:56 (IST) 13 Oct 2025

Bihar Election 2025 News LIVE: प्रशांत किशोर करेंगे दूसरी लिस्ट जारी

जन सुराज की आज दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट आने वाली है। प्रशांत किशोर की पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर चुकी है।