केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी में कहा गया था कि उन्हें 20 जुलाई से पहले बम धमाके में मार दिया जाएगा। इस धमकी के बाद चिराग ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और सवाल उठाया कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? चिराग के इस तरह बिहार सरकार पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “कभी-कभी भरोसेमंद लोग भी स्थिति को समझ नहीं पाते और उस पर बयान दे देते हैं। चिराग पासवान एनडीए के अच्छे नेता हैं लेकिन युवा हैं। युवा कभी-कभी पीछे की बातें नहीं समझ पाते हैं और बयान दे देते हैं। जैसे आज ही मैंने ट्वीट में कहा था कि अभिमन्यु को योद्धा बताया गया था और कहा गया था कि वह निश्चित ही चक्रव्यूह को तोड़ देगा। वो अपनी सारी शक्तियों के चलते आगे बढ़े लेकिन उनमें कुछ कमी थी वो नहीं समझ पाए कि उन्हें ऐसे नहीं उतरना चाहिए था।”
जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे उनमें ज़रूर कुछ कमियां- जीतन राम मांझी
मांझी ने आगे कहा, “उसी तरह जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे हैं, उसमें ज़रूर कुछ कमियां हैं और कोई भी बयान देने से पहले भूत, वर्तमान और भविष्य को देखकर पूरी स्थिति को समझना ज़रूरी है और तीनों को समझ कर बोलना चाहिए। जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे हैं उनमें ज़रूर कुछ कमियां हैं, जिसकी वजह से एनडीए पर उंगलियां उठ रही हैं।”
मांझी ने चिराग पासवान का नाम लिए बिना ट्वीट में साधा निशाना
इससे पहले जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान का नाम लिए बिना अपने ट्वीट में लिखा, “अपराध करवाएं राजद वाले, तोहमत लगे सरकार पर, वाह रे गठबंधन धर्म। हमारे यहां एक कहावत है, ‘गुड़ खाते हैं, गुडअम्मे से परहेज’ यह ठीक नहीं। वैसे एक बात बताऊँ अब बिहार के मुख्यमंत्री निवास में माफियाओं की ख़ातिरदारी नहीं होती बल्कि उन माफियाओं को ठोक दिया जाता है। लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने वालों को यह बात समझना चाहिए।” पढ़ें- चिराग की रफ्तार को रोकने के लिए मांझी की BJP से गुहार