How to Check Your Name in Voter List: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होगी। लेकिन, पोलिंग बूथ पर जाने से पहले हर वोटर को यह पक्का कर लेना चाहिए कि दो चीजें एक ही जगह पर हों। पहला तो उनका वोटर आईडी कार्ड और दूसरा वोटर लिस्ट में उनका नाम। हम यहां वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका बताने वाले हैं।
वोटर लिस्ट 2025 में अपना नाम देखें
- सबसे पहले तो बिहार सीईओ की वेबसाइट ceoelection.bihar.gov.in ( https://ceoelection.bihar.gov.in ) ओपन करें या फिर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in भी खोल सकते हैं।
- यहां पर पहुंचने के बाद एसआईआर फाइनल वोटर लिस्ट 01.07.2025 के संबंध में या SIR फाइनल वोटर लिस्ट के ऑप्शन को चुनें।
- अगले स्टेप में अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र, भाषा और रोल टाइप चुनें।
- अपने EPIC नंबर, मोबाइल नंबर, या पर्सनल डिटेल्स (नाम, जन्मतिथि, और पिता का नाम) का यूज करके सर्च करें।
- कैप्चा डालें, सर्च पर क्लिक करें और आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं। आप अपने एरिया की वोटर लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से ऐसे चेक करें अपना नाम
- चुनाव आयोग का आधिकारिक ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप खोलकर वहीं अपनी डिटेल्स दर्ज करें और लिस्ट में अपना नाम सर्च करें।
एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं नाम
वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का एक तरीका एसएमएस भी है। इसमें आप अपना एपिक नंबर 7738299899 पर एसएमएस कर सकते हैं। हालांकि, यह सेवा कभी-कभी बंद भी रह सकती है, इसलिए वेबसाइट या ऐप से चेक करना ही ज्यादा भरोसेमंद है।
ये भी पढ़ें: वोट देने से पहले अपने मतदान केंद्र की कैसे करें जांच, यहां जानें आसान तरीका
वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या फिर कुछ गलत है, तो आपको घबराना नहीं है। NVSP पोर्टल पर फॉर्म 6 भर सकते हैं या वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
