Bihar Election 2020 Date: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की पीसी में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य की 243 सीटों पर चुनाव 3 चरण में किया जाएगा। अरोड़ा ने मीडिया से कहा कि यह कोरोना के दौर में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का पहला सबसे बड़ा चुनाव होगा। कोरोनाकाल में चुनाव को लेकर विशेष तैयारी की गई हैं।

कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग का वक्त बढ़ाया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सामान्य इलाकों में सुबह 7 से शाम 5 की बजाय सुबह 7 से शाम 6 के बीच मतदान होगा साथ ही संक्रमण के खतरे को देखते हुए आयोग ने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घाटा दी है। अब एक बूथ पर मात्र 1000 मतदाता होंगे। इस चुनाव में 1.73 लाख वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन जिला अधिकारी छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे। हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों का प्रबंध रहेगा।

इसके अलावा इस बार नामांकन भी ऑनलाइन हो सकेगा। उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी। उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी ऑनलाइन जमा कराना होगा। चुनाव आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है। सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी।

चुनाव तीन चरण में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चऱण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को होगा। 10 नवंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।