बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान संभावित खतरे के लिए जिम्मेदार मानते हुए प्रशासन ने एक 12 साल के लड़को नोटिस भेजा है। राज्य में जिला अधिकारी इन दिनों उन लोगों को नोटिस जारी कर रहे हैं जिन पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने या परेशानी पैदा करने का शक है। 12 वर्षीय बच्चे की मां ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 107 के तहत उनके बेटे, पति और उनके छोटे भाई को नोटिस दिया गया कि वो चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते हैं। बता दें कि लड़का मूल रूप से दरभंगा का निवासी है।
दरभंगा सदर एसडीओ कोर्ट द्वारा पांच अक्टूबर को जारी नोटिस के मुताबिक 12 वर्षीय बच्चे, पिता और उसके चाचा सहित 28 लोगों को निर्देश दिया जाता है कि वो कोर्ट में पेश हो और जवाब दें कि क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि चुनाव के दौरान उनपर शांति भंग करने का संदेह है। इधर दरभंगा रेंज के आईजी अजिताभ कुमार ने बताया कि नोटिस में बच्चे का नाम शामिल करने के लिए बहादुरपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर (71 सीटों), तीन नवंबर (94 सीटों) और सात नवंबर (78 सीटों) पर होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी। इस साल के बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान तीन अलग-अलग तरह के 238 पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे जिनमें 134 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 व्यय और 37 पुलिस पर्यवेक्षक शामिल हैं जिन्हें विभिन्न दलों और उनके उम्मीदवारों पर नजर रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
Bihar Election 2020 Live Updates
इसी तरह राज्य में 25 सितंबर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बीकन लाइट, ध्वज आदि के दुरुपयोग के लिए 30 मामले दर्ज किए गए हैं, लाउडस्पीकर अधिनियम के उल्लंघन के सात, अवैध सभाओं के 68 मामले और अन्य मामलों से संबंधित 36 मामले से दर्ज किए गए हैं। कानून और व्यवस्था से संबंधित मामलों में 1084 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि 17,334 लाइसेंसी हथियार संबंधित अधिकारियों के पास जमा कराए गए हैं और 2103 हथियार के लाइसेंस रद्द किए गए हैं।
सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 23,129 वादों में 2,10,373 व्यक्तियों को बंधपत्रित किया गया है। आबकारी और निषेध से संबंधित मामलों में, 9,29,592 लीटर शराब जब्त की गई है, जबकि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा 15,56,80,976 रुपए (15.56 करोड़ रुपये) जब्त किए गए हैं। (एजेंसी इनपुट)