भाजपा के बागी नेता रामेश्वर चौरसिया ने दावा किया है कि एलजेपी नेता चिराग पासवान ने उन्हें जनता के उबाल पर टिकट दिया है। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान चौरसिया ने कहा कि चिराग ने उन्हें फोनकर दो मिनट में टिकट दे दिया। चौरसिया ने कहा कि उन्होंने चिराग पासवान को टिकट लौटा दिया था लेकिन जनता के दबाव के चलते चिराग पासवान को उन्हें टिकट देना पड़ा। उन्होंने कहा कि टिकट के लिख खुद उन्होंने किसी और का नाम रिकमेंड किया था लेकिन जनता के दबाव के चलते खुद उन्हें टिकट दिया गया।

उन्होंने कहा कि मैंने जिसे टिकट दिलाया था उसने कहा कि आपके लिए तो कोई भी टिकट छोड़ देगा। मैं(रामेश्वर चौरसिया) एलजेपी के लोगों से मिलने जा रहा था। इस दौरान चिराग जी का दो मिनट में फोन आया और चिराग ने कहा कि आप दो मिनट में ऑफिस आइए। उन्होंने अपने छोटे भाई को बोल दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशील मोदी नीतीश कुमार के इशारों पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थकों ने कहा कि बीजेपी में नंदकिशोर यादव, मंगल पांडे, राधा मोहन सिंह नीतीश कुमार के इशारे पर काम कर रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में रामेश्वर चौरसिया को पार्टी से निष्कासित किया है। बीजेपी ने पार्टी से बगावत करने वाले 9 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। इनमें उनमें रोहतास के राजेंद्र सिंह और रामेश्वर चौरसिया, पटना ग्रामीण की ऊषा विद्यार्थी और अनिल कुमार, झाझा के रविंद्र यादव, भोजपुर की श्वेता सिंह, जहानाबाद की इंदु कश्यप शामिल हैं।