बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। सरकार ने उनकी छुट्टी मंजूर कर ली है। इसके साथ ही विभाग का अतिरिक्त चार्ज सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को मिला है। उन्होंने पिछले कुछ दिन पहले ही छुट्टी के लिए आवेदन किया था जिसको मंजूर कर लिया गया है।

शिक्षा विभाग के अपर महासचिव केके पाठक 3 जून से लेकर 30 जून तक के लिए छट्टी पर गए है। इसको लेकर विभाग की ओर से लेटर भी जारी हो चुका है। इसको लेकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने स्कूल में टाइमिंग विवाद और शिक्षकों को छुट्टी वाले मामले को ध्यान रखते हुए केके पाठक की छुट्टी को देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि बीते दिनों भीषण गर्मी के वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 8 जून तक के लिए पूर्णतः बंद करने का निर्देश दिया था लेकिन केके पाठक ने इसके बावजूद सीएम के आदेश को धता बताते हुए शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी थी। इस मामले को लेकर जानकारी मिल रही है। कि केके पाठक से सीएम नीतीश कुमार बेहद नाराज थे।

दरअसल 31 मई को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव रिटायर होने वाले थे। जिनके लिए केके पाठक ने सरकार से एक्सटेंशन देने के लिए अनुशंसा की थी। लेकिन सररकार ने ध्यान नहीं दिया। इस वजह से भी केके पाठक के छुट्टी पर जाना एक वजह बताया जा रहा है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि छुट्टी से आने के बाद विभाग में उनकी वापसी होगी या फिर सरकार उनकी विदाई कर देगी।