Bihar Siwan Earthquake Today: दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सीवान में भूकंप का एपीसेंटर रहा है, तीव्रता 4 मापी गई है। सुबह आठ बजकर 2 मिनट पर यह भूकंप आया है। इस समय लोग दहशत में है क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप आया है। सोमवार की शुरुआत ही बड़े झटकों के साथ हुई है।

सीवन की बात करें तो भूकंप के आते ही लोग घर से बाहर निकल गए, मौके पर डर का माहौल देखा गया। राहत की बात यह रही किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके भी कम देर के लिए आए, ऐसे में तबाही नहीं हुई। यह अलग बात है कि सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में जरूर तेज झटके महसूस हुए। तीव्रता तो कम रही, लेकिन झटके काफी तेज थे। जानकारों ने उसका एक बड़ा कारण भी बता दिया है।

दिल्ली में भूकंप

क्यों इतनी तेज झटके महसूस हुए?

असल में भूकंप की गहराई जब कम होती है, तो आसपास के इलाकों में झटके ज्यादा तेज महसूस होते हैं। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर भूकंप की गहराई कम होगी तो नेपाल में आए भूकंप के झटके सिर्फ पूर्वोत्तर तक के राज्यों में महसूस होंगे, वहां धरती तेज हिलेगी, लेकिन दिल्ली में झटके कम होंगे। वही दूसरी तरफ अगर भूकंप की गहराई ज्यादा होगी तो उससे ज्यादा दूर तक के इलाके चपेट में आएंगे। तब पूरी संभावना है कि नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस होंगे।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब दबाव ज्यादा बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। वैसे इस बार के भूकंप के लोगों के रिएक्शन वायरल हो गए हैं, उनकी आपबीती जानने के लिए यहां क्लिक करें