बिहार के मुंगेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद एक शव को खुलेआम छोड़ दिया गया, जिसे कुत्ते नोच कर खा रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वहां से चली गई थी। मृतक की सास और पत्नी जब सुबह यहां पहुंची तो शव के पास कुत्ते खड़े देखे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये शव सोमवार को एक नदी से बरामद किया था।
क्या है मामला: बता दें कि रविवार (5 मई) देर रात लखीसराय जिले के बसगढा बिदटोली टोली के कैलाश विंद के 30 वर्षीय बेटे नवीन विंद का शव नजदीक की एक नदी से मेदनी चौकी पुलिस की मदद से पड़ोसी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने बरामद किया। बताया जा रहा है कि नवीन दो दिन से लापता था। दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। जहां आरोप है कि सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद लावारिस सड़क किनारे छोड़ दिया, जिसे कुत्ते नोच कर खाते दिखे। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस वहां से चली गई थी। मृतक की सास सविता देवी, पत्नी शीला गोद में एक साल का बच्चा लिए मदद की आस में बैठे रहे।
पुलिस का बयान: मामले में मेदनी चौकी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव की बरामदगी मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई थी। इसके बाद मुफस्सिल थाना के चौकीदार अशोक पासवान को शव सौंप दिया गया था। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसकी पत्नी शीला को सौंप कर पुलिस वहां से गई थी।

