बिहार दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी तो बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यहां पर पीएम पर तंज कसने से नहीं चुके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार के दिवस के अवसर पर बिहार की जनता को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।’ इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम के ट्वीट पर रिट्वीट किया और लिखा, ‘आज इस शुभ अवसर पर अपने वादेनुसार बिहार को “विशेष राज्य” का दर्जा दे देते इसलिए तो बिहारवासियों ने आपके 31 MP जिताये थे। सर 3 साल हो गए हैं।’

इसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फिर से एक ट्वीट किया, ‘बिहार दिवस पर हम बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देने की मांग करते हैं जैसा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा भी किया था, अन्यथा आने वाले चुनावों में बिहार के लोग बीजेपी का पूरी तरह से सफाया कर देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की सरकार बनने पर बिहार को विशेष राज्य बनाने का वादा किया था, उन्होंने चुनाव के दौरान बिहार के लिए विशेष पैकेज का भी ऐलान किया था। विधानसभा चुनाव में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर खूब राजनीति हुई थी। सीएम नीतीश कुमार ने इसे विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाया था। और केन्द्र की मोदी सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बन जाने के बाद काफी दिनों तक ये मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन आज (22 मार्च ) डिप्टी सीएम ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को फिर से उठाकर इस मुद्दे को फिर से हवा दे दी है।

पहले बिहार अविभाजित बंगाल का हिस्सा था। लेकिन 22 मार्च 1912 में बिहार बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होकर नया राज्य बना था। इसी साल भारत की राजधानी भी बंगाल से हटाकर दिल्ली बनाई गई थी। तभी से हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है।