Tejaswi Yadav Surprise Visit in PMCH at Midnight: बिहार में सत्ता बदलने के साथ ही राज्य के नए उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने व्यवस्था में जबर्दस्त तेजी दिखाते हुए मंगलवार की आधी रात को पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) समेत तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिधर रुख किया उधर गड़बड़ी ही गड़बड़ी नजर आई। मरीजों और परिजनों ने शिकायत की कि उन्हें अस्पताल से कोई दवा या अन्य जरूरी चीजें नहीं मिलती हैं। डॉक्टर सब कुछ बाहर से लाने को कहते हैं। इस पर वहां मौजूद वरिष्ठ डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य अफसरों ने चुप्पी साध ली। उनसे कोई जवाब देते नहीं बन रहा था।

निरीक्षण के दौरान रात में कई कर्मचारी और वरिष्ठ डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं रहे। तेजस्वी यादव ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सख्त एक्शन लेने की बात कही। कहा यह गंभीर बात है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी हर वक्त होनी चाहिए।

नई सरकार के गठन के बाद पहली बार दौरे पर निकले तेजस्वी यादव ने पहले न्‍यू गार्डिनर रोड अस्‍पताल और गर्दनीबाग अस्‍पताल का भी निरीक्षण किया। पीएमसीएच के टाटा वार्ड की स्थिति देख वे बहुत नाराज हुए। उन्होंने कई कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन वे उनके सवालों का जवाब नहीं दे सके।

उन्होंने वहां मौजूद अफसरों से जब इस पर जानकारी मांगी तो वे भी कुछ बता पाने में असमर्थता जताए। स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगले दिन मीटिंग में सब कुछ पता लगाकर आएं। वहां बातचीत होगी। इस दौरान पूरे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा।

मंत्री बोले- शिकायतें पाई गई हैं, एक्शन जरूर लिया जाएगा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “उन्‍हें कई तरह की शिकायतें मिली थीं। इसके आधार पर वे निरीक्षण करने पहुंचे थे। जैसी शिकायतें मिली थीं, वह सही पाई गई। यहां बिहार के कोने-कोने से गरीब मरीज आते हैं, लेकिन उन्‍हें जैसे-तैसे छोड़ दिया गया था। न तो दवाओं की उप‍लब्‍धता थी और सीनियर डाक्‍टर थे। कर्मचारी भी नहीं मिले। इसके बाद उन्‍होंने अधीक्षक को बुलाया। तेजस्‍वी ने कहा कि सभी झूठ बोल रहे थे। उनका झूठ पकड़ा गया। जो लापरवाही बरती जा रही है, उसको लेकर एक्‍शन जरूर लिया जाएगा।”

फिलहाल गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ तेजस्वी यादव की मीटिंग को लेकर डॉक्टरों में बेचैनी रही। स्वास्थ्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि अफसर पूरी जानकारी और तैयारी के साथ मीटिंग में आएं।