बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि वह अगले तीन महीनों में अपराधियों को बिहार से भागने के लिए मजबूर कर देंगे। पटना में एक कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि उनका काम है बिहार में अपराधियों को ठीक करना, कचरा साफ करना, सफाई अभियान चलाना।
चौधरी ने कहा, ‘मेरे पास अब एक ही काम है, पार्टी का काम तो करता हूं, कुछ कचरा साफ भी हुआ है, कुछ लोग भाग भी गए हैं।’
बिहार में गृह मंत्रालय संभाल रहे सम्राट चौधरी ने कहा, ‘जो लोग नहीं भागे हैं, अगले तीन महीनों में मैं उन्हें पक्का भगा दूंगा।’
‘फोन कॉल ने चुनाव जीत सुनिश्चित की’, जीतन राम मांझी के वायरल वीडियो पर बिहार में घमासान
सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम अपराधियों को भागने पर मजबूर कर देंगे क्योंकि आपको और बिहार को ‘सुशासन’ की जरूरत है।
बीते महीने बिहार में जब नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ था तो सबसे ज्यादा चर्चा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर हुई थी क्योंकि उन्हें गृह विभाग मिला था। पिछली सरकारों में यह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास था। किसी भी सरकार में गृह विभाग को सबसे ताकतवर विभाग माना जाता है।
नीतीश हिजाब विवादः महिला डॉक्टर ने नहीं ज्वाइन की नौकरी, अब आगे क्या होगा?
