भीषण वैश्विक महामारी और लाकडाउन के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। एक किसान की हत्या किए जाने की वारदात सामने आई है। वहीं पुलिस ने कल शाम मोटरसाइकिल पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को एक पिस्तौल , मैगजीन और छह जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। ताजा घटना भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड गांव की है। शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत किसान की शिनाख्त अजय यादव ( 45 ) के तौर पर हुई है। घटना के समय वह अपने खेत की रखवाली कर रहा था। मौका पाकर चार-पांच की संख्या में आए बदमाशों ने पहले लाठी-ठंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की। और फिर उसे दो गोलियां मार फरार हो गए। बताते है उसे गोली सीने और माथे पर मारी गई है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह इलाका ज़िले के नौगछिया में पड़ता है। वहां की एसपी निधि रानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया। हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया है।वह कमलाकुंड गांव का ही रहनेवाला था।इधर मृतक के परिजनों की ओर से एक नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और अपराधियों की धरपकड़ शुरु कर दी है। पुलिस तहकीकात जारी है। लाकडाउन के दौरान इस तरह की वारदात पुलिस पर सवाल खड़ा करती है।
इधर गुरुवार शाम भागलपुर के तिलकामांझी थाना के तहत दो बदमाश पप्पू मिश्रा उर्फ आशीष और मो. सब्बू को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। ये दोनों बरारी के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक मैगजीन व छह जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। फालतू घरों से निकले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आती है। और मामले भी दर्ज करती है। इत्तफाक से ये दोनों तो हथियार के साथ पकड़े गए।

