Bihar Chunav Exit Polls Results: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही अलग-अलग मीडिया कंपनियों और सर्व एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सबसे पहले सामने आए IANS-मैटराइज एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है जबकि इंडिया गठबंधन को 100 सीटों से भी कम सीटें मिलने का दावा किया गया है।

मैटराइज के सर्वे के अलावा पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को ही पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 75 से 101 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

Bihar Exit Polls Results LIVE Updates

Bihar Exit Polls में किसे मिल रहा बहुमत?

पीपल्स पल्स एग्जिट पोल की भविष्यवाणी की बात करें तो एनडीए को 133 159 महागठबंधन को 75 से 101 प्रशांत किशोर की जनसुराज को जीरो से 5 और अन्य को दो से आठ सिम मिलने का अनुमान जताया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मैटराइज के एग्जिट पोल की बात करें तो इसके सर्वे में एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा महागठबंधन को 70 से 90 सीटें, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 0-2 से दो सीटें और अन्य को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: नतीजों से पहले ही बिहार में कांग्रेस को जबरदस्त झटका, विधायक दल के नेता ने छोड़ी पार्टी

ये रहा एग्जिट पोल्स का आंकड़ा

S.R.AgencyNDAMGPJSPOTH
1मैटराइज147-16770-900-20-5
2पीपल्स पल्स133-15975-1010-50-8

नतीजों का सभी को है इंतजार

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आ रहे ज्यादातर एग्जिट पोल्स का अनुमान है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल सकता है। हालांकि, अभी लोगों को नतीजों का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि ये अनुमान है, सटीक नतीजों इलेक्शन कमीशन द्वारा वोटों की गिनती के बाद आएंगे।

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर और ओवैसी को निराश करेंगे चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़े, जानें क्या है अनुमान