Paliganj Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जल्द ही चुनाव आधिकारिक ऐलान करके पूरा कार्यक्रम जारी करने वाला है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी सीटों को मजबूत करने में लगा हुआ है। इसमें से एक सीट पालीगंज की भी जो कि पिछले चुनाव में लेफ्ट के संदीप सौरभ ने जीती थी।

पालीगंज विधासभा सीट पर वामपंथी दल की पकड़ काफी अहम है। बिहार की राजधानी पटना जिले के ग्रामीण इलाके में बसी पालीगंज विधानसभा सीट हमेशा से ही सियासी गतिविधियों का केंद्र रही है। बता दें कि यह सीट पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पालीगंज विधानसभा सीट आती है।

आज की बड़ी खबरें

NDA और महागठबंधन के बीच जंग का मैदान

2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में यह सीट फिर से NDA और महागठबंधन के बीच कांटों का मुकाबला हो सकता है। वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी सरप्राइज पैकेज बन सकती है। ऐसे में इस सीट पर सभी की नजर रहने वाली है। हालांकि एनडीए के लिए यह सीट लेफ्ट से छीन पाना काफी मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: पिछली बार करीबी मुकाबले में हारी थी बीजेपी, इस बार Kalyanpur सीट पर रहेगी लोगों की नजर

क्या हैं पालीगंज सीट के राजनीतिक समीकरण?

पालीगंज के जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर यादव लगभग 20-25% और कुशवाहा 20-22 प्रतिशत प्रमुख ओबीसी समुदाय हैं, जो महागठबंधन के लिए मजबूत आधार प्रदान करते हैं। वहीं, भूमिहार 10-12% और अन्य ऊपरी जातियां NDA के पक्ष में दिखती हैं। ऐसे में यह जातीय समीकरण साधना सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के लिए ही मुश्किल होगा।

पार्टीप्रत्याशीवोट
CPIMLLसंदीप यादव67,917
JDUजय वर्धन यादव37,002

पालीगंज विधानसभा सीट के 2020 के चुनाव परिणाम

पालीगंज विधानसभा सीट के 2020 के विधानसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो इस चुनाव में सीपीआईएमएल के उम्मीदवार संदीप यादव ने जीत दर्ज की थी। संदीप यादव को 67,917 वोट मिले थे। जेडीयू के उम्मीदवार जय वर्धन यादव को 37,002 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेसी गांव में आएं तो चप्पल तैयार रखना’, मध्य प्रदेश के सीएम ने क्यों कही यह बात?

पार्टीप्रत्याशीवोट
RJDजय वर्धन यादव65,932
BJPराम जन्म शर्मा41,479

पालीगंज विधानसभा सीट के 2015 के चुनाव परिणाम

पालीगंज के 2015 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो उस चुनाव में यह सीट आरजेडी के पास गई थी। आरजेडी उम्मीदवार जय वर्धन यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार राम जन्म शर्मा को हराया था। आरजेडी के उम्मीदवार को 64,932 वोट मिले थे। बीजेपी के उम्मीदवार राम जन्म शर्मा को 41,479 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: विकास मित्र को टैब, शिक्षा सेवक को स्मार्ट फोन, चुनावी तारीखों से पहले सीएम नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPडॉ. उषा विद्यार्थी43,692
RJDजय वर्धन यादव33,450

पालीगंज विधानसभा सीट के 2010 के चुनाव परिणाम

पालीगंज के 2010 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो उस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने साथ लड़ा था। उस चुनाव में बीजेपी ऊषा विद्यार्थी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी प्रत्याशी को 43692 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर आरजेडी के जय वर्धन यादव को 33,450 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी की मां को दी गईं गाली’, भाजपा का दावा; शेयर किया वीडियो